जमीन के अन्दर 7 फीट नीचे छुपा कर रखा था ट्रैक्टर, बाप-बेटे सहित 5 गिरफ्तार

मधेपुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहाँ पुलिस ने मधेपुरा शहर में चोरी हुए एक ट्रैक्टर ट्रेलर बरामद करते हुए इस घटना में शामिल पांच बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

इस बावत जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि बीते 25 दिसंबर के मध्य रात्रि में मधेपुरा शहर अन्तर्गत भिरखी वार्ड नं .-25 स्थित संजय कुमार यादव के दरवाजे पर लगी ट्रेक्टर ट्रेलर सहित अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिये जाने की घटना हुई थी। जिस सन्दर्भ में मधेपुरा थाना में मामला दर्ज करते हुये त्वरित गति से अनुसंधान प्रारंभ किया गया। 

इस कांड के सफल उदभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देशानुसार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधेपुरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें मधेपुरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पु०अ०नि० देवेन्द्र ठाकुर, स०अ०नि० लक्ष्मण राम एवं थाना रिजर्व गार्ड, पु०अ०नि० सियावर मंडल, थानाध्यक्ष शंकरपुर एवं उनकी टीम, टेकनिकल सेल के सदस्य एवं कमांडो दस्ता शामिल थे। 

इस टीम के द्वारा त्वरित गति से अनुसंधान प्रारंभ कर शंकरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम - सिरसिया, वार्ड नं.- 02 स्थित गुड्डु कुमार, पिता - मोहन कुमार यादव, पुरूषोतम कुमार, पिता - मोहन कुमार यादव, मोहन कुमार यादव, पिता - स्व० रमेश यादव, सा. -बरियाही, वार्ड नं0-11 के विकास कुमार, पिता - शिव कुमार यादव के द्वारा चोरी कर अपने घर के दरवाजे पर 07 फीट गड्ढा खोदकर छुपाकर रखा हुआ ट्रेक्टर का इंजन बरामद किया गया।

इन अपराधियों की निशानदेही पर सुशील कुमार की चोरी गई ट्रेलर के साथ अरार ओ.पी. क्षेत्र के ग्राम कंटाही वार्ड नं. - 06 से भी अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। इन अपराधियों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है तथा इनके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त