गरीबों के बीच किया कंबल का वितरण
- Get link
- X
- Other Apps
मधेपुरा: ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए गरीबों, बुजुर्गों और असहाय लोगों के बीच जिला प्रशासन की ओर से नेतृत्व डीडीसी नील नितिन सिंह में सामाजिक सुरक्षा के तहत जिला मुख्यालय क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर गरीब व असहायों के बीच कंबल का वितरण किए. इस दौरान डीडीसी ने कहा कि सर्दी का प्रकोप इनदिनों लोगों को झेलना पड़ रहा है. दिन में भी बादल छाए रहने से ठंड बढ़ गई है. जबकि रात में हालात और भी ज्यादा खराब हो रही है. ऐसे में लोगों को सर्दी से बचाव को कंबल का वितरण किया गया.
उन्होंने कहा कि गरीब के चेहरे में खुशी देख कर आत्म संतुष्टि होती है. कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर खुशी के भाव स्पष्ट देखे जा सकते थे. वहीं डीडीसी ने शहर के कई स्थानों पर जाकर सर्दी से ठिठुरते लोगों को कंबल ओढ़ाकर राहत प्रदान किया. कंबल पाने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी थी. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी, डीपीओ, आईसीडीएस, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग यस्शवी, बुनियाद कर्मी विक्रम सोनी, प्रमोद कुमार, अजय कुमार, सामाजिक सुरक्षा के कर्मिगण प्रधान लिपीक सत्येन्द्र ठाकुर, राजीव कुमार, रबी कुमार आदि मौजूद थे.
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment