मधेपुरा के जाने-माने कारोबारी हीरो शोरुम के मालिक असफाक आलम के घर और शोरुम पर इनकम टैक्स का छापा
मधेपुरा। हीरो मोटर साईकिल के मधेपुरा सहरसा और सुपौल के डीलर और यूनिक हीरो के मालिक अशफाक आलम के मधेपुरा सहरसा और सुपौल के विभिन्न ठिकानों पर इनकम टेक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी आज सुबह से शुरू हो गई है।
मधेपुरा मस्जिद चौक स्थित उनके घर, बायपास रोड स्थित उनके शोरुम और एफसीआई गौदाम के निकट उनके वर्कशॉप पर आज सुबह करीब 9 बजे से छापेमारी की जा रही है। बताया जाता है कि करीब 9 बजे 10 की संख्या में इनोवा, तवेरा जैसी गाड़ी से 40 से 50 की संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे इनकम टेक्स के अधिकारी एक साथ मधेपुरा में अशफाक आलम के तीन ठिकानों घर , शोरुम और वर्क शॉप पर छापेमारी शुरू कर दी।
इस दौरान जो भी कर्मी आते गए उन्हें अन्दर में ही रखा जाने लगा। जो ग्राहक बाइक लेने या सर्विसिंग के लिए आए उन्हें अगले दो दिन बाद आने की बात अधिकारीयों द्वारा कही गई। आईटी के अधिकारी इस दौरान मीडिया से किसी तरह कि बात करने से बचाते दिखे। लोगों ने बताया कि आईटी की यह छापेमारी अशफाक आलम के सहरसा और सुपौल हीरो शोरुम पर भी चल रही है। आईटी रेड की सूचना के बाद अशफाक आलम के घर और शोरुम के बाहर लोगों की भीड़ भी देखि जा रही है।
Comments
Post a Comment