सिंहेश्वर में मुख्य पार्षद की एक प्रत्याशी पर गोली चलने की चर्चा


सिंहेश्वर नगर निकाय चुनाव में मंगलवार को वोटर से मिलने के दौरान मुख्य पार्षद के प्रत्याशी कोमल कुमारी पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली चलाने की बात कही। जिसके कारण प्रत्याशी कोमल कुमारी बेहोश हो गई। जिसे आनन फानन में सीएचसी सिंहेश्वर ले जाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जेएनकेटी मेडिकल कालेज भेज दिया गया। 

इस बावत थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया की सूचना मिली है। अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। मामले की जांच कर दोषी व्यक्ति पर कारवाई की जायेगी। 

इस घटना से नगर पंचायत में चुनावी हलचल तेज हो गई है। कोई इसे मधेपुरा के चुनाव जोड़ कर सहानभूति वोट अर्जित करने की बात कह रहा है। फिलहाल चौक चौराहों पर इस मामले को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।

Comments

Popular posts from this blog

रंगकर्मियों ने नाटक के माध्यम से दिया संदेश

सावन में श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा सिंहेश्वर धाम?

गम्हरिया प्रखंड के औराही निवासी प्रख्यात समाजसेवी व पूर्व प्रधानाध्यापक बीरेंद्र बाबू नहीं रहे।