कलाकारों को प्रमाण-पत्र के साथ टीएडीए देने की मांग
- Get link
- X
- Other Apps
मधेपुरा: जिला युवा महोत्सव में संगत कलाकारों को प्रमाण-पत्र व टीए, डीए नहीं मिलने को लेकर युवा गायक सुनीत साना ने डीएम को पत्र लिखा है. उन्होंने लिखे पत्र में कहा है कि 9 व 10 दिसंबर को कला भवन में जिला युवा महोत्सव का आयोजन हुआ. जिसमें संगत कलाकारों को प्रमाण पत्र व टीए, डीए नहीं दिया गया. इस संबंध में कलाकारों ने शिकायत भी की, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया. संगत कलाकार को प्रमाण पत्र व टीए, डीए नहीं देने के संबंध में कोई चर्चा व निर्णय नहीं लिया गया था.
युवा महोत्सव से जुड़े जिला, राज्य व राष्ट्रीय युवा महोत्सव के नियमावली में साफ है कि सफल ही नहीं बल्कि भाग लेने वाले सभी कलाकारों को सहभागिता या प्रतिभाग प्रमाण पत्र सहित टीए व डीए संगत कलाकारों को दिया जाता है. मधेपुरा में भी पूर्व के वर्षों में महोत्सवों के आयोजन में सभी को प्रमाण पत्र व टीए, डीए, लंच बॉक्स सम्मानपूर्वक दिया जाता रहा है. बिना बैठक के निर्णय अथवा केंद्र व राज्य सरकार के निर्देश के यह घटना निंदनीय है.
इससे कलाकारों का मनोबल ही नहीं घटेगा, बल्कि युवा महोत्सव के प्रति युवा प्रतिभाओं का आकर्षण भी घटेगा. वैसे भी बैठक में सफल आयोजन के संबंध में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों के पूरी तरह पालन नहीं होने के कारण भागीदारी अब तक के इतिहास में सबसे कमजोर रही.
(रिपोर्ट:- मनीष कुमार)
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment