जिससे वार्ड के चुनाव में हार गई थी आज उसको हराकर बन गई मुख्य पार्षद, मुरलीगंज नगर पंचायत से सर्जना सिद्धि निर्वाचित

घोषित किए गए परिणाम के अनुसार मुरलीगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद के लिए सर्जना सिद्धि को 4198 मत प्राप्त हुए जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी रही बबिता देवी को 3951 मत प्राप्त हुआ और तीसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी दिनेश मिश्रा को 3062 मत प्राप्त हुआ ।

गौरतलब हो कि सर्जना सिद्धि मधेपुरा जिले की सबसे मजबूत और बड़े राजनीतिक घराने मधेपुरा जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी की बहू और बड़ी तेजी से युवाओं में अपनी पैठ बनाने में सफल हो रहे युवा नेता मुरलीगंज नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव की भाभी है । आपको बता दें कि मधेपुरा जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी के परिवार में उनके पति प्रकाश नारायण यादव बिहारीगंज जिला परिषद क्षेत्र से दूसरी बार सदस्य हैं उनकी समधी उमाशंकर यादव ग्वालपाड़ा से जिला परिषद सदस्य हैं जबकि छोटी बहू रूपम रॉय सिंघेश्वर से जिला परिषद सदस्य हैं ।

सर्जना सिद्धि ने जीत का श्रेय मुरलीगंज नगर पंचायत की जनता को दिया और उन्होंने कहा कि हम लोग काम करने में विश्वास रखते हैं लगातार नगर पंचायत के विकास के लिए समर्पित रहे हैं और आगे भी सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर जनता के विश्वास पर हमेशा खड़ा उतरने का प्रयास करूंगी ।

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त