मधेपुरा में उत्पाद विभाग का एक्शन:3 महिला सहित 14 शराब कारोबारियों को किया गिरफ्तार, 70 लीटर शराब बरामद

उत्पाद विभाग चला रहा है छापेमारी अभियान

मधेपुरा में मध निषेध एवं उत्पाद विभाग के द्वारा शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौर में विशेष छापेमारी अभियान चलाते हुए उत्पाद विभाग ने जिले के अलग अलग क्षेत्रों से तीन महिलाओं समेत 11 पुरुष यानी कुल 14 शराब कारोबारियों को 70 लीटर देशी व विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने दी जानकारी

इस बाबत जानकारी देते हुए मधेपुरा उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जहां इस दौरान उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है।उन्होंने बताया कि इस छापेमारी के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत छापेमारी कर तीन महिलाओं समेत 11 पुरुष यानी कुल 14 शराब कारोबारियों को 70 लीटर देशी व विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा शराब बेचने के आरोप में पकड़ाए गए सभी कारोबारियों को न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए सभी को जेल भेजा जाएगा।

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस तरह का अभियान आगे भी चलाया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि आम लोगों को भी उनके आसपास शराब कारोबार की जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना लोग विभाग को दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त