Posts

Showing posts from July, 2021

चर्चित व्यवसायी हत्याकांड का उद्भेदन, तीन गिरफ्तार

Image
मधेपुरा:  जिले के चर्चित व्यवसायी हत्याकांड सहित दोहड़े हत्याकांड का खुलासा करने का दावा करते हुए हत्या में प्रयुक्त हथियार व खोखा, बाइक सहित तीन अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मालूम हो कि 23 जुलाई को दिनदहाड़े बाइक सवार ती अपराधियों ने मुरलीगंज के व्यवसायी बैद्यनाथ झंवर नामक गल्ला व्यवसायी की दूकान में घुसकर गोलीमार हत्या कर दी थी. मृतक के परिजन ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया और घटना को लेकर आक्रोशित व्यवसायियों ने चेम्बर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले अपराधियों गिरफ्तारी की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गये.  एसपी योगेन्द्र कुमार ने घटना लेकर बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस करते मुरलीगंज व्यवसायी बैद्यनाथ झंवर और मुरलीगंज थाना क्षेत्र के कोलाहलपट्टी गांव के मई माह मे हुए जिप सदस्य के रिश्तेदार पवन राम हत्या कांड का खुलासा करते हुए कहा कि मुरलीगंज व्यवसायी हत्याकांड मे खुलासा करने को लेकर कुख्यात बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ अजय नारायण यादव के नेतृत्व मे सर्किल इंस्पेक्टर प्रशान्त कुमार, मुरलीगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, कुमारखंड थानाध्यक्ष सियावर मंडल

कलयुग : बेटे और भाई ने मिलकर 60 वर्षीय बुजुर्ग की कर दी हत्या

Image
मेराज खान/अररिया/  पलासी थाना क्षेत्र के दिघली गांव में जमीनी विवाद को लेकर भाई और बेटे ने मिलकर 60 वर्षीय समीउददीन की हत्या कर दी है। मामले की जानकारी मिलते ही पलासी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल लाया। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि जमीन को लेकर आपस में विवाद चल रहा था। कुछ दिन पूर्व समीउददीन 7लाख में अपना जमीन बेचा था। इसी को लेकर परिवार के लोगों से अनबन चल रही थी। सोमवार की देर रात समीउददीन के भाई और बेटे ने मिलकर गला दबाकर मारने की कोशिश की जब वह बेहोश हो गई तो धारदार हथियार से उसके पेट पर वार कर दिया, जिससे समीउददीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना बाद परिजनों ने मामले की सूचना पलासी थाना पुलिस को दी।

सहरसा : फीस वृद्धि के खिलाफ एमएलटी काॅलेज में किया तालाबंद

Image
अमन कुमार/सहरसा/  पीजी फीस वृद्धि के खिलाफ एमएलटी काॅलेज सहरसा मे एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार के नेतृत्व में छात्र-छात्राओ ने काॅलेज मे की तालाबंदी एवं प्रदर्शन किया.  ज्ञातव्य हो कि गत दिनो पीजी के छात्रो ने फीस वृद्धि एवं नए नामांकन सिस्टम के खिलाफ काॅलेज मे प्रदर्शन एवं विश्विद्यालय प्रशासन से भी प्रतिनिधिमंडल मिल कर पीजी सत्र 2018 -20 सेकेंड सेमेस्टर मे नामांकन शुल्क कम करने के लिए मांग पत्र दिया था किन्तु कुलपति के आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुआ उल्टा ही छात्र-छात्राओ से फीस कम होने के बजाए बढा ही दिया गया | एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा की पूर्व के दिनो मे कुलपति के द्वारा छात्र संगठन एवं पीजी छात्रो को कहा गया की डीएसडब्लू को आदेश दिया गया है कि सभी पीजी सेन्टर एवं विभाग को प्रथम सेमेस्टर मे ली गई नामांकन शुल्क राजभवन से निर्धारित राशि से ज्यादा है इसको दुसरे सेमेस्टर मे कम की जाएगी किन्तु दुसरे सेमेस्टर के नामांकन मे काॅलेज के द्वारा राशि कम करने के बजाए बढा ही दी गई जिससे स्पष्ट तौर पर प्रतित होता है की विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रो के प्रति गैर ज

BSEB News: बिहार बोर्ड ने इन छात्रों को दी बड़ी राहत, मैट्रिक और इंटर एग्जाम का रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन का एक और मौका दे दिया है. यह स्टूडेंट्स अब विलंब शुल्क के साथ एक अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इससे पूर्व बोर्ड ने नौ से 15 जुलाई और फिर इसके बाद 16 से 25 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का मौका दिया था. अब बोर्ड ने पुन: अंतिम तिथि बढ़ा दिया है. बोर्ड ने कहा है कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए इंटर के सूचीकरण से वंचित स्टूडेंट्स व मैट्रिक के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की तिथि विलंब शुल्क के साथ बढ़ाया गया है. बोर्ड ने कहा कि सूचनाएं आ रही थी कि कई स्टूडेंट्स अभी भी रजिस्ट्रेशन से वंचित हैं. इसलिए उनको यह अंतिम मौका दिया गया है. अगर इस दौरान भी स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन से वंचित रह जाते हैं तो, स्टूडेंट्स के साथ-साथ उनके अभिभावक, स्कूल के प्राचार्य पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे. बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने कहा है कि पहले से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स भी किसी कारणवश निर्धारित शुल्क अभी तक जमा नहीं करवा पाये हैं, तो एक अगस्त तक संबंधित विद्यालय के प्रधान द्वारा ऐसे स्

मधेपुरा : श्रधालुओं ने नही माना कोरोना गाइडलाइन, गेट पर ही हजारों लोगों ने किया जलाभिषेक

Image
सिंहेश्वर,मधेपुरा/  सरकारी आदेश को किनारे कर हजारों श्रद्धालुओं ने सावन की पहली सोमवारी को बाबा मंदिर के बाहर पूजा अर्चना की. देवाधिदेव महादेव के मंदिर परिसर को पूरी तरह से बंद कर देने के बावजूद भी श्रद्धालुओं का आना बदस्तूर जारी है. सावन की शुरुआत रविवार को हुई इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर गेट के बाहर हीं पूजा अर्चना कर लिया. जबकि सावन की पहली सोमवारी को श्रद्धालुओं का हुजूम बाबा मंदिर की ओर चला था जो मंदिर के गेट सहित यत्र तत्र ही पूजा अर्चना कर दिए. गेट पर ही पूजा कर लेने से मंदिर रोड में दूध व जल की धारा सड़क पर ही बहने लगी. दोपहर बाद तक श्रद्धालुओं का लगातार आना चलता ही रहा. मंदिर रोड में भीड़ भी काफी हुई. ज्ञात हो कि राज्य सरकार के निर्देश पर जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा के द्वारा लोगों से आग्रह भी किया गया था कि वह मंदिर ना जाए. अपने घर पर ही पूजा-अर्चना करें. क्योंकि कोरोना का प्रकोप बढ़ सकता है. लोगों ने किसी की भी एक नहीं सुनी और श्रद्धालुओं का जत्था मंदिर पहुंचने लगा. हालांकि मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर में प्रवेश के सभी रास्ते पर बांस बल्लों से गेट बंद दिया ग

प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की प्राइवेट पार्ट काटकर हत्या, परिजन ने प्रेमिका के घर पर शव फूंका

Image
बिहार के मुज़फ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में अपनी प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को प्रेमिका के घर वालो ने पीट पीट कर हत्या कर दी। मारने के बाद उसके प्राइवेट पार्ट को भी काट डाला।घटना थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की है है जहाँ मनीष कुमार ठाकुर का पुत्र सौरव कुमार गाँव मे ही अपने प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। घर के अंदर जब दोनों मिल रहे थे तो लड़की के परिजन को इसकी भनक लग गई और लड़के को बांधकर लोहे के रॉड से पीटने लगे। जब लड़का बेहोस हो गया तो लड़की के परिजन ने पेंट खोलकर लड़के के प्राइवेट पार्ट को काट दिया। जिसके बाद खून बहने से युवक की मौत हो गई घटना की खबर लड़के के परिजन को मिलने के बाद लड़के को अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। घटना से गुस्साए युवक के परिजन ने लड़के के शव को लाकर लड़की के दरवाजे पर ही अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना के बाद गाँववाले आक्रोशित होकर लड़की के घर पर हमला कर दिया। घरवाले अंदर से घर बंद कर अपनी जान बचाने में लग गए इधर घटना की खबर पुलिस को लगने के बाद 6 थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुँचे और लड़की के घर को घेर लिया। जिसके बाद आक्रोशित लोग मुजफ्फरपुर देवर

पूछे कोई बात हृदय की को लोगों ने खूब सराहाप्रांगण रंगमंच के ऑनलाइन प्रस्तुति में संजीव की प्रस्तुति ने बांधा समां

Image
कलाकारों की प्रतिभा को प्लेटफॉर्म देने को प्रांगण रंगमंच की हुई प्रस्तुति  ठुमरी राग पलाशी, गजल ने लोगों को खूब झुमाया मधेपुरा जिले के स्थापित कलाकार संजीव कुमार की प्रस्तुति ने न सिर्फ नवोदित कलाकारों को नई राह दिखाई बल्कि संगीत प्रेमी को आनंदित भी किया। प्रांगण रंगमंच के फेस बुक पेज पर रविवार को संजीव कुमार की प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा। तबला पर अरविंद कुमार के संगत में संजीव कुमार ने एक से बढ़ कर एक गीत गाकर लोगों को तरोताजा किया।  प्रांगण रंगमंच के फेसबुक पेज से मधेपुरा रविवार को स्थापित कलाकार संजीव कुमार ने भीमपलासी छोटा ख्याल राग से कार्यक्रम की शुरुआत की। शंकरपुर प्रखंड के निवासी संजीव  ने  अपनी प्रतिभा से नवोदित कलाकारों को भी संदेश दिया। सबसे पहले उन्होंने भजन की प्रस्तुति दी। इसके बाद सरकती जाए हे रुख से गजल गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया।  उन्होंने बेहतरीन गीत नव कल्पना नव रूप से गया। पूछे कोई बात दिल की को संगीत प्रेमियों की खूब वाहवाही लूटे। यह तो प्रेम की बात भजन, ठुमरी में याद पिया की आए, सूफी संगीत नैन अपनी पिया से सहित कई गाने गाए। ऑनलाइन रहे संगीत प्

रेलवे पटरी पर मिला युवक का शव, सनसनी

Image
मधेपुरा-बुधमा रेलवे लाइन पर मानिकपुर ढाला के समीप रेलवे पटरी पर एक अज्ञात युवक की क्षत विक्षत लाश मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. भर्राही ओपी एसआई विन्देश्वरी प्रसाद यादव ने बताया कि उनको इसकी जानकारी 09 बजे मिली. उन्होंने कहा कि जब वे घटना स्थल पर गए तो युवक की लाश रेलवे पटरी पर क्षत विक्षत पड़ा हुआ था. धड़ दो भाग में बंटा था. युवक देखने से मंद बुद्धि प्रतीत होता है. युवक इस भीषण गर्मी में फुलपैंट के अंदर ट्राउजर भी पहना था, कमीज भी पहना था. कोई सबूत उसका अबतक नहीं मिल सका है. काफी देर तक रेलवे पटरी पर रहने दिया. भर्राही, मानिकपुर, गोसाइटोला और आसपास के लोगों की काफी भीड़ लग गई लेकिन कोई शिनाख्त नहीं कर सका.  एसआई विन्देश्वरी प्रसाद यादव ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. रेलवे विभाग ने शव लेने से इनकार कर दिया. उसके बाद भर्राही पुलिस ने अपना धर्म निभाया और अपनी ड्यूटी समझ कर युवक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. (रिपोर्ट: दिलखुश कुमार)

प्रेम प्रसंग में भागी पत्नी की शिकायत करने गया पीड़ित पति तो दरोगा ने फटकार लगाकर भगाया

Image
मधेपुरा जिला के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के रतनपुरा पंचायत के इटहरी गांव वार्ड नंबर 1 में चार बच्चे की माँ प्रेमी युगल के साथ गांव से फरार हो गई । महिला का पति बीती 18 जुलाई को युगल प्रेमी के खिलाफ आवेदन लेकर थाना गया। थानाध्यक्ष रामनारायण यादव ने आरोपित पर कार्रवाई करने की जगह उल्टा पीड़ित पक्ष को डांट फटकार कर भगा दिया। इससे पीड़ित पक्ष  एक सप्ताह तक  न्याय पाने के लिए भटकते रहे और परेशान होकर पीड़ित ने आवेदन डाक के माध्यम से रजिस्ट्री कर भेजवाया। लेकिन क्या हुआ पता अभी तक नहीं चल रहा है।  बता दें कि इटहरी गांव निवासी फुदन राम के अपने परिवार के साथ पिछले कई वर्षों से रह रहे थे. बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी  संजू देवी का अपने जीजा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिस वजह से 14 जुलाई को अपने प्रेमी जीजा के साथ गांव छोड़ कर चली गई । फुदन राम व उनके परिजनों ने काफी खोजबीन करने पर पता नहीं चला तो 18 जुलाई को फुदन राम अपने बहन के साथ घैलाढ़ थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई तो थाना अध्यक्ष ने डांट फटकार कर थाना से भगा दिया। वहीं पीड़ित फुदान राम ने बताया कि  लगभग 10 वर्ष पूर्व में हिंदू रीति-रिवाज क

सावन में श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा सिंहेश्वर धाम?

Image
मधेपुरा:  इसी महीने सावन शुरू हो रहा है. सावन में मधेपुरा स्थित बाबा यानी सिंहेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. पूरे देश से यहां आने वालों की कतार लगती है. काफी श्रद्धालुओं ने सिंहेश्वर धाम आने की तैयारी भी शुरू कर दी है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि सावन में बाबा धाम में दर्शन पूजन हो सकेगा या नहीं. आपको बता दें कि संक्रमण काल में धार्मिक आयोजनों पर आगामी 6 अगस्त तक प्रतिबंध लगाया गया है. संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के तथा संभावित तीसरे की लहर को लेकर गृह विभाग के निर्देशानुसार सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है.  ऐसे में श्रावण मास के अवसर पर बिहार के प्रसिद्ध सिंहेश्वर धाम जाने वाले लोगों की संख्या भी बहुत ज्यादा होती है. लेकिन अब की बार लोग सिंहेश्वर धाम नहीं जा पाएंगे. दरअसल, संक्रमण काल को लेकर लगाई गई बंदिशों के मद्देनजर सभी धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध रहेगा. ऐसे में वह सभी शिवभक्त जो श्रावण मास में सिंहेश्वर धाम आते हैं वह नहीं आ पाएंगे. ऐसे श्रद्धालुओं को भी अबकी बार निराशा हाथ लगेगी. सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह सचिव सिंघेश्वर मंदिर न्यास समिति नीरज कुमार का कह

स्नातकोत्तर में नामांकन हेतु आवेदन की तिथि बढ़ी

Image
मधेपुरा:  बीएएनएमयू, मधेपुरा में स्नातकोत्तर प्रथम सेमस्टर 2020 में नामांकन हेतु आवेदन की तिथि 21-28 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. यह जानकारी नोडल पदाधिकारी डाॅ. अशोक कुमार और जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने दी. 

खुदाई में मिली 5वीं - छठी सदी की प्रतिमा, उमड़ा जनसैलाब

Image
डेस्क:  कोसी की धरती अपने गर्भ में पौराणिक कथाओं को अपने अंदर समेटे हुए हैं. जिसके अनगिनत सबूत मिल चुके हैं. जिसमें साबित होता है कि कोसी का इतिहास कितना समृद्ध और पौराणिक रहा होगा. रविवार की सुबह 9:00 बजे सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से 13 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध ऐतिहासिक मटेश्वर धाम काठो बलवाहाट मंदिर के बगल में खुदाई के दौरान भगवान सूर्य की मूर्ति मिली है. मूर्ति मिलते हैं पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. वही मटेश्वर धाम परिसर में खुदाई में निकली मूर्ति को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है. महिलाएं भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने के लिए उमड़ पड़ी है. मालूम हो कि प्रसिद्ध ऐतिहासिक पौराणिक टीले पर अवस्थित मटेश्वर धाम मंदिर का नव निर्माण कार्य चल रहा है. रविवार को पीलर बनाने हेतु खुदाई के क्रम में मजदूरों को लगभग 5 फ़ीट नीचे खुदाई के दौरान काले पत्थर से निर्मित भगवान सूर्य की चमकती हुई तरासी प्रतिमा मिली है. जिसकी लंबाई 30 इंच एवं चौड़ाई 14 इंच बताई जाती है. रविवार की सुबह मंदिर परिसर का मिट्टी हटाने का कार्य कर रहे मजदूरों को मूर्ति मिली है. लगभग 5 फीट गड्ढे में यह मूर्ति पड़ी हुई थी. जैसे ही

शिक्षक नियोजन: सातवें चरण के लिए विज्ञापन की मांग, दिसंबर-जनवरी सीटीईटी पास अभ्यर्थियों ने कही ये बात, कटिहार-किशनगंज समेत लगभग सभी जिलों से उठी आवाज

Image
सीटीईटी दिसंबर जनवरी पास अभ्यर्थियों ने की मांग। आनलाइन डेस्क, भागलपुर।  बिहार में छठे चरण के शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को लेकर काउंसिलिंग जारी है। ऐसे में सीटीईटी, एसटीईटी-2019 पास अभ्यर्थियों ने सरकार से सातवें चरण के लिए मांग की है। मधेपुरा, भागलपुर, सहरसा, मुंगेर, कटिहार समेत लगभग सभी जिलों से अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग से मांग करते हुए कहा कि सातवें चरण के नियोजन के लिए विज्ञापन शीघ्र अतिशीघ्र निकाला जाए, ताकि हम उसे भर सकें। लंबे समय बाद जहां बिहार में छठे चरण की नियोजन प्रक्रिया में शिक्षा विभाग द्वारा कोर्ट पहुंचे मामले को सुलझाने के बाद काउंसिलिंग का एक कदम बढ़ाया गया है। वहीं, इस नियोजन प्रक्रिया से वंचित रह गए अभ्यर्थियों ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपनी मांगें सरकार के समक्ष रखी हैं। वे लगातार शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव संजय कुमार और प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह को मेंशन करते हुए ट्वीट कर रहे हैं। गौरतलब हो कि हाल ही में एसटीईटी 2019 का पूरा रिजल्ट जारी हुआ है। शिक्षा मंत्री ने जब 12 मार्च 2021 को रिजल्ट जारी किया था, तब उन्होंने कहा था कि अ

प्रतीक को मिली जान से मारने की धमकी

Image
मधेपुरा:  जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या-16 निवासी अमरेन्द्र कुमार के पुत्र प्रतीक आनंद ने सदर थाना में आवेदन देकर वार्ड संख्या-18 निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र सोनू सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. सदर थाना में दिए गए आवेदन में श्री आनंद ने कहा कि जब वे अपने निजी गाड़ी से बाजार जा रहे थे तो इसी दौरान श्री सिंह ने उसे कहा कि आप शहर के बड़े व्यवसायी हैं लिहाजा हर माह पांच लाख रुपए बतौर रंगदारी देना पड़ेगा.उसने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद दूसरे दिन 11 बजे रात को साेनू सिंह अपने सहयोगी के साथ शराब के नशे में उसके आवास पर आए और हवाई फायरिंग की. वहां लगी उसके स्कार्पियो गाड़ी का शीशा भी फोड़ दिया. उसने धमकी दी है कि अगर रंगदारी नहीं दिया तो तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी. उन्होंने पुलिस से जानमाल की रक्षा की मांग की है. सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रतीक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई शुरु कर दी है. 

Arya-Go ने बारात जाने के लिए लाया स्पेशल पैकेज, 21 हजार में मिलेगा 21 कारों का काफिला

Image
शुभ लगन होने के कारण इस समय खूब शादी भी हो रही है.ऐसे में शादी के समय होने वाली बड़ी समस्या का हल बिहार की प्रतिष्ठित कैब सर्विस प्रोवाइडर Arya-Go कैब ने कर दिया है. दुल्हे के परिवार के सामने बारात जाने के  लिए लग्जरी वाहनों के लिए काफी पापड़ बेलने होते है और अगर अच्छी गाडी मिल भी जाती है तो महंगी होती है लेकिन ऐसे में Arya-Go ने एक ऐसा प्लान लाया है जो सबकी समस्या को हल कर देगा. कैब सर्विस प्नेरोवाइडर ने जानकरी दिया है कि 21 हजार में 21 लग्जरी कार की काफिला वो बारात जाने के लिए लोगों को देंगे. मालूम हो कि Arya-Go सर्विस की शुरआत होने के साथ ही लोगों की पहली पसंद ये कैब सर्विस बन चुकी है.गाँव की गलियों से निकलकर पठार तक की यात्रा करवाने वाली बिहार की एक मात्र कैब सर्विस प्रोवाइडर Arya-Go के इस शुरआत के बाद बाजार में भी तहलका मच चुका है. इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए Arya-Go के सीईओ दिलखुश कुमार ने बताया कि अभी जो बिहार में बारात के लिएगाड़ी रिज़र्व का कांसेप्ट है उसमे लोगों को कुछ नही मिलता है गाड़ी कैसी भी हो किराया लग्जरी वाला ही लगता है और बड़ी हो या छोटी उसमे लोग बैठते है चार से

उत्पाद विभाग ने कई जगहों पर छापामारी कर बरामद किया भारी संख्या शराब और कफ सिरफ, चार गिरफ्तार

Image
मधेपुरा जिले के उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना पर मधेपुरा  अनुमंडलथाना क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर छापामारी कर भारी संख्या में विदेशी शराब, चुलाई शराब और भारी मात्रा मे कफ सिरप बरामद करते हुए चार कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। उत्पाद अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि घैलाढ़ थाना क्षेत्र के चिकनोटवा गांव के दिलीप कुमार कोडीन युक्त कफ सिरप का कारोबार कर रहा है । सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कारोबारी के घर छापामारी कर 18 कार्टन (180 पीस) कफ सिरप बरामद करते कारोबारी दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया । उन्होने बताया कि भर्राही ओपी क्षेत्र के हनुमान नगर चौड़ा वार्ड नंबर 17 में गुप्त सूचना पर पंकज कुमार के घर छापामारी कर किंग्स गोल्ड स्पेशल व्हिस्की 180 एम एल का 45 पीस विदेशी शराब के साथ कारोबारी पंकज  को गिरफ्तार किया गया । उत्पाद अधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड नंबर 10 विक्की कुमार नामक युवक चुलाई शराब का कारोबार में  लिप्त है. सूचना पर की गयी छापामारी

सदर थाना पुलिस ने छापामारी कर किया 170 पाउच देशी शराब बरामद, कारोबारी भाग निकला

Image
मधेपुरा सदर थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम शहर के भरखी वार्ड नंबर 21 मे एक शराब  कारोबारी के घर छापामारी कर भारी मात्रा मे देशी शराब बरामद किया, जबकि शराब कारोबारी भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शहर के भिरखी वार्ड नंबर 21 स्टेट बैंक कृषि शाखा के पीछे रह रहे अजय साह शराब का कारोबार कर रहा है और  फिलहाल उनके घर भारी मात्रा में शराब है । सूचना मिलते तत्काल संध्या गश्ती मे रहे ए एस आई श्याम देव ठाकुर को सूचना कि जानकारी देते अविलम्ब छापामारी करने आदेश दिया ।  गश्ती पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ छापेमारी करने पहुँचे तो घर से एक व्यक्ति भाग निकले. घर की तलाशी ली तो घर से 200 मि.ली. का 170 पाउच देशी शराब बरामद किया । पूछताछ में पता चला कि भागने वाला व्यक्ति शराब कारोबारी अजय साह था. शराब  जब्त करते एक्साइज एक्ट के तहत कारोबारी अजय साह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया । फरार अजय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी की जा रही है।

कबाड़ मालिक सहित तीन गिरफ्तार, चोरी के ट्रक का पार्ट्स बरामद

Image
मधेपुरा शहर के एक कबाड़ी दूकान से गुरूवार को पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक चोरी के ट्रक के साथ कबाड़ी दूकानदार सहित तीन को गिरफ्तार किया है. पुलिस को पता चला था कि कबाड़ी दूकानदार चोरी की गाड़ी को काटकर कबाड़ी में बेचने का लम्बे समय से कारोबार कर रहा था. थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि गश्ती में रहे अवर निरीक्षक देवेन्द्र ठाकुर को गुप्त सूचना मिली कि मधेपुरा पतरघट पथ के पूरब एक कबाड़ी दूकान में चोरी के ट्रक को काट रहा है. पुलिस सूचना की सत्यता जांचने के लिए कबाड़ी दूकान पर पहुंचे तो पुलिस को देखकर कबाड़ी दूकानदार भागने लगा. पुलिस ने तत्काल उसे पकड़ लिया. पकड़े गए दूकानदार से पूछताछ में उसने अपना नाम अरविंदर कुमार गम्हरिया थाना अंतर्गत बजनी गांव का रहने वाला बताया. पुलिस ने कबाड़ी दूकान की जांच की तो देखा कि दो मिस्त्री एक ट्रक को गैस कटर से काट रहा था. जो पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ लिया और पूछने पर एक वार्ड नंबर 12 का मो. नदीम जबकि दूसरा मस्जिद चौक वार्ड नंबर 13 का नेयमतुला के रूप में पहचान हुई. दोनों से पूछताछ में बताया कि कबाड़ी

शिवाली की प्रस्तुति ने मचाया धूम विश्व जनसंख्या दिवस पर प्रांगण रंगमंच की हुई ऑनलाइन प्रस्तुति

Image
संगीत प्रेमियों के ऑनलाइन डिमांड से शिवाली ने लोगों को झुमाया मधेपुरा विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर रविवार को प्रांगण रंगमंच द्वारा संगीत की ऑनलाइन प्रस्तुति की गयी। प्रांगण रंगमंच के फेसबुक पेज से मधेपुरा सुपर स्टार ऑनलाइन बिगेस्ट टैंलेंट हंट शो सिंगिंग एंड डांसिंग कार्यक्रम में मधेपुरा की बेटी शिवाली ने अपनी प्रतिभा को दिखाया। शिवाली ने गणेश वंदना गाइये गणपति से कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने पायोजी मैंने रामरतन धन पायो की प्रस्तुति के बाद हिन्दी, मैथिली, लोकगीत, गजल, फिल्मी गीतों की बेहतरीन प्रस्तुति ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। शिवाली के साथ नाल पर बिनोद केसरी और तबला पर अरविंद कुमार ने संगत किया। शिवाली ने समां जलाये रखना, जब दीप जले रखना गजल गाकर ऑन लाइन दर्शकों की वाहवाही ली। इसके बाद उन्होंने है जिंदगी कितनी खुबसुरत जिन्हें अभी तक पता नहीं, पनिया के जहाज पर पलटनिया बनी अहिह हो की प्रस्तुति दी। दर्शकों की मांग पर उन्होंने पूरवी लोकगीत छाडी के विदेशवा गैलेय सुधियो नैय लेलेय निर्मोही सैंया, ये कागज की कस्ती वो वारिस का पानी ने लोगों की वाहवाही लूटी। बड़ी संख्या में

सुखासन नदी में नहाने के दौरान युवक की डूबने से मौत

Image
मधेपुरा शहर के भिरखी वार्ड 24 निवासी एक युवक की सोमवार को नहाने के दौरान नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया गया कि वार्ड 24 निवासी मो. इरफान का पुत्र मो. तालीम (25 वर्ष) सोमवार को करीब 12 बजे नहाने सुखासन नदी पुल पर गया था। इस दौरान उनके कुछ दोस्त भी साथ गए थे। मृतक युवक पुल से नदी में छलांग लगाया। कुछ देर बाद तक पानी से वापस नहीं आया। उसके दोस्तों ने भी नदी में खोजबीन की, लेकिन मृतक युवक नहीं मिला।  इस बीच मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। डूबने से मौत की खबर सुनते ही पुल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। काफी देर तक युवक के लाश की खोजबीन की गई। लेकिन युवक की लाश नहीं मिली। लगभग 3 बजे पतरघट के कपसिया निवासी गोताखोर चतुरी पासवान को लाया गया। जिसके बाद मृतक युवक की लाश को खोजबीन कर नदी से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही सीओ और सदर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया गया कि मृतक युवक को एक साल की एक बेटी भी है। वहीं इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

भूमि-विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, आठ लोग जख्मी

Image
उदाकिशुनगंज। थाना क्षेत्र के रामबाग मुहल्ले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दोनों पक्ष से आठ लोग जख्मी हो गए। दोनों पक्ष से 21 लोगों को आरोपित किया गया है। पक्ष से हरदेव मेहता और दूसरे पक्ष से गंगा मेहता की पत्नी रानी देवी के आवेदन पर केस दर्ज किया गया। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने दूसरे पक्ष के एक लोग को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी से नाराज महिला सदस्यों ने मामले में एसडीपीओ से मुलाकात की। एसडीपीओ को बताया कि पुलिस एक पक्ष के प्रभाव में आकर एकतरफा कार्रवाई कर रही है। जबकि दोनों पक्ष से लोग जख्मी हुए हैं। एसडीपीओ से आग्रह किया गया कि जांच प्रक्रिया पूरी होने तक गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए। एकतरफा कार्रवाई होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। एसडीपीओ ने शिकायत पक्ष के लोगों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। एसडीपीओ सतीश कुमार ने कहा कि मामले में दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

असर: खबर प्रकाशित होने के कुछ घंटे बाद हरकत में आया विभाग, बदला गया ट्रांसफॉर्मर

Image
मधेपुरा:  सदर प्रखंड के धुरगांव पंचायत वार्ड नंबर 5 मुस्लिम टोला के ट्रांसफॉर्मर में पिछले 3 दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब रहने से बिजली आपूर्ति बाधित थी. ग्रामीणों ने अपने स्तर से इसकी सूचना बिजली विभाग को भी दी लेकिन जला हुआ ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया. फिर ग्रामीणों ने इसकी सूचना मधेपुरा खबर को दी. सूचना मिलने के पश्चात मधेपुरा खबर ने इस खबर को प्राथमिकता दी. खबर प्रकाशित होने के कुछ घंटे के बाद ही बिजली विभाग की नींद खुली और देर शाम धुरगांव पहुंचकर जला हुआ ट्रांसफॉर्मर बदल दिया गया.  इससे ग्रामीणों के बीच खुशी है. मालूम हो कि यह ट्रांसफॉर्मर बीते तीन दिनों से खराब पड़ा हुआ था. मोहम्मद अफरोज, मोहम्मद वाजिद, मोहम्मद रब्बुल, मोहम्मद कलीम राजा, ललन राम, रहीस इमरान, मोहम्मद वाजिद, लक्ष्मण राम, मोहम्मद इस्तकार, मोहम्मद सज्जाद, मोहम्मद अरशद आदि लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसकी सूचना देने के बाद विभाग से एक मिस्त्री ने आकर ट्रांसफॉर्मर को देखा और फिर बोला दोबारा आता हूं फिर इसे ठीक कर दूंगा लेकिन जब दुबारा कोई मिस्त्री नहीं आया तो हम लोगों ने ट्रांसफार्मर बदलन

सदर प्रखंड के धुरगांव पंचायत वार्ड नंबर 5 मुस्लिम टोला में ट्रांसफार्मर के खराब हो जाने से बढ़ी परेशानी

Image
मधेपुरा:  सदर प्रखंड के धुरगांव पंचायत वार्ड नंबर 5 मुस्लिम टोला के ट्रांसफार्मर में आई ख़राबी के कारण पिछले तीन दिनों से बिजली नहीं रहने से पंचायतवासियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को देर शाम पंचायतवासियों ने ट्रांसफार्मर के समीप पहुंचकर बिजली विभाग के प्रति नाराजगी जताई.  मोहम्मद वाजिद, लक्ष्मण राम, मोहम्मद इस्तकार, मोहम्मद सज्जाद, मोहम्मद अरशद आदि लोगों का कहना था कि बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसकी सूचना देने के बाद विभाग से एक मिस्त्री ने आकर ट्रांसफार्मर को देखा और फिर बोला दोबारा आता हूं फिर इसे ठीक कर दूंगा लेकिन अब तक ना ही मिस्त्री आया है और ना ही ट्रांसफार्मर को ठीक किया गया. एक तो गर्मी ऊपर से भारी बारिश के कारण सांप, कीड़े, मकोड़े का खतरा बढ़ गया है. बिजली नहीं रहने से लोग डरे सहमे हैं. उन लोगों का कहना है कि जले हुए ट्रांसफार्मर को ठीक कराने में विभाग दिलचस्पी नहीं ले रही है. जिस कारण पिछले तीन दिनों से अंधेरे में जीने के लिए उपभोक्ता विवश हैं. जबकि इस ट्रांसफार्मर से लगभग पांच सौ की आबादी को बिजली की आपूर्ति की जाती है. बताया गया कि

जेल में बंद पप्पू यादव हुए भावुक, कहा- गिरफ्तारी को 50 दिन हो गए, क्या ये इंसानियत है?

Image
वीरपुर जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद पप्पू यादव को इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. फिलहाल वो डीएमसीएच में इलाजरत हैं. बीच में उन्हें पटना लाने की चर्चा चल रही थी. लेकिन पप्पू यादव पटना नहीं आए.                  पप्पू यादव (फाइल फोटो) पटना:  कोरोना काल में 32 साल पुराने अपहरण मामले में हिरासत में लिए जाने के बाद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव सरकार से खफा हैं. लॉकडाउन उल्लंघन मामले में पटना स्थित आवास से डीटेन किए जाने के बाद अपहरण मामले में हिरासत में लिए जाने का पप्पू यादव लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को फिर एक बार उन्होंने अपनी गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए भावुक ट्वीट किया है. ट्वीट कर कही ये बात पुलिस हिरासत में 50 दिन पूरे होने के बाद पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा, ' मेरी गिरफ्तारी के आज 50 दिन हो गए. क्या यह न्याय है या, अन्याय? क्या यह इंसानियत है या, हैवानियत? आखिर मुझे कैद करने से किसका मकसद सिद्ध हो रहा है? किसे बचाने को यह षड्यंत्र रचा गया?" इससे पहले उन्होंने जेल में एक महीने पूरे होने पर ट्वीट कर सरकार को घेरा था. उन्होंने कहा था, "जेल गए एक महीने ए

FUNNY JOKES : एक बार पति-पत्नी में झगडा हो रहा था , जब झगडा काफी बढ़ गया तब पति बोला – अब अगर तुम एक भी शब्द बोली तो

Image
जोक्स के इस मजेदार दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और दोस्तों ये तो हम सब अच्छे से जानते ही है की खुश रहना हमारे जीवन में कितना जरूरी होता क्योंकि खुश रहने से हमारे जीवन की आधा परेशानी तो हमारे खुश और पॉजिटिव सोच रखने से ही हल हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए है जिन्हें पढने के बाद आप हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला  एक बहुत ही काला और बदसूरत पति अपनी पत्नी से कहता है… पति- हमारा बच्चा प्यारा होना चाहिए पत्नी- सुनो जी ठीक से सोच लो. बच्चा प्यारा होना चाहिए ना. ठीक है, बाद में मुझे कुछ न बोलना!!! एक दोस्त शायरी सुना रहा था.. उनकी गली से गुजरा तो चौबारा नजर आया! दूसरा दोस्त – वाह वाह… वाह वाह.. पहला दोस्त – उनकी गली से गुजरा तो चौबारा नजर आया.. उनकी मां ने देखा तो बोली – हाथ पांव तोड़ दूंगी, जो यहां दोबारा नजर आया..!!! अभी छत की तीन-चार सीढ़ी चढ़ा ही था कि बीवी बोली- कहां जा रहे हो…? पति – चिड़िया को दाना देने…! बीवी – तुम्हारी चिड़िया सात दिन के लिए मायके गई है, नी

मधेपुरा: महाटीकाकरण अभियान आज, 30 हजार लोगों को वैक्सीनेशन का लक्ष्य

Image
मधेपुरा शुक्रवार को जिले में महाटीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अभियान के तहत 30 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है। मालूम हो कि 26 जून से जिले में वैक्सीन के अभाव में टीकाकरण बंद था। वैक्सीन आने के बाद गुरूवार को शहरी क्षेत्र भिरखी गरिब टोला वार्ड न 26 में टीकाकरण अभियान चलाया गया।  मालूम हो कि अब तक जिले में 2,58,570 लोगों ने कोरोना का वैक्सीन लिया है। जिले में 16 जनवरी 2021 से लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है। जीविका को दी गई है जिम्मेवारी महाटीकाकरण अभियान की सफलता के लिए जीविका दीदियों को जिम्मेवारी दी गई है। क्षेत्र में लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने को कहा गया है। ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग केंद्र तक पहुंचकर टीका लगवाएं। टीकाकरण अभियान के लिए सभी प्रखंडों में विशेष तैयारी की गई है। संकुल स्तर पर बनाया गया है केंद्र महाभियान के तहत शिक्षा विभाग भी सक्रिय है। संकुल स्तर पर टीका केंद्र बनाया गया है। केंद्र पर शिक्षक, अभिभावक सहित अन्य लोगों को टीका लगाया जाएगा। वहीं शिक्षक टीकाकरण के लिए लोगों क

BPSC में पास लेकिन रिजल्ट आने के पहले कोरोना ने ले ली जान

Image
बिहार में बीपीएससी का रिजल्ट निकला है .  जिसमें भोजपुर जिले के पिरो अनुमंडल के बैसाडीह निवासी विजय शंकर उपाध्याय के  30  साल के बेटे इंजीनियर अविनाश कुमार को बीपीएससी  65  वीं परीक्षा में सफलता मिली है .  मगर बेहद दर्दनाक बात यह है कि इस रिजल्ट को सुनने के लिए अविनाश इस दुनिया में नहीं है .  रिजल्ट आने से महज छह दिन पहले ही अविनाश की जान कोरोना के वजह से चली गई  . 24  जून को ही अविनाश दुनिया छोड़ दिया था .  अविनाश अपने दो भाइयों में सबसे छोटा था और  24  अप्रैल से ही कोरोना से संक्रमित था .  बड़े भाई अभिषेक उपाध्याय रेलवे में सीनियर लोको पायलट हैं . अविनाश का जन्म  25  दिसम्बर  1991  को ही हुआ था .  उन्होंने भोपाल टीआईटी में इलेक्ट्रोनिक कम्युनिकेशन से बीटेक किया था .  इंजीनियरिंग की फाइनल परीक्षा में स्टेट में वे सेकण्ड टॉपर भी हुए .  उनके चाचा नीलेश उपाध्याय ने बताया कि कैम्पस में अच्छा पैकेज मिला था बावजूद अविनाश ने नौकरी नहीं किया .  उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी की और इसमें सफलता भी हासिल किया लेकिन रिजल्ट आने के पहले ही कोरोना से अविनाश की जान चली गई . उनके चाचा ने बताया कि उनके प