सहरसा : फीस वृद्धि के खिलाफ एमएलटी काॅलेज में किया तालाबंद
अमन कुमार/सहरसा/ पीजी फीस वृद्धि के खिलाफ एमएलटी काॅलेज सहरसा मे एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार के नेतृत्व में छात्र-छात्राओ ने काॅलेज मे की तालाबंदी एवं प्रदर्शन किया. ज्ञातव्य हो कि गत दिनो पीजी के छात्रो ने फीस वृद्धि एवं नए नामांकन सिस्टम के खिलाफ काॅलेज मे प्रदर्शन एवं विश्विद्यालय प्रशासन से भी प्रतिनिधिमंडल मिल कर पीजी सत्र 2018 -20 सेकेंड सेमेस्टर मे नामांकन शुल्क कम करने के लिए मांग पत्र दिया था किन्तु कुलपति के आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुआ उल्टा ही छात्र-छात्राओ से फीस कम होने के बजाए बढा ही दिया गया |
एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक मनीष कुमार ने कहा की पूर्व के दिनो मे कुलपति के द्वारा छात्र संगठन एवं पीजी छात्रो को कहा गया की डीएसडब्लू को आदेश दिया गया है कि सभी पीजी सेन्टर एवं विभाग को प्रथम सेमेस्टर मे ली गई नामांकन शुल्क राजभवन से निर्धारित राशि से ज्यादा है इसको दुसरे सेमेस्टर मे कम की जाएगी किन्तु दुसरे सेमेस्टर के नामांकन मे काॅलेज के द्वारा राशि कम करने के बजाए बढा ही दी गई जिससे स्पष्ट तौर पर प्रतित होता है की विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रो के प्रति गैर जवाबदेह है |
मनीष कुमार ने कहा की बिहार सरकार के द्वारा गर्ल्स और एससी एसटी छात्रो को नि:शुल्क शिक्षा का निर्णय 2015 मे ही लिया गया पिछले सप्ताह पटना हाईकोर्ट के आदेश एवं फटकार के बाद बिहार के अन्य सभी विश्वविद्यालय ने गर्ल्स शिक्षा फ्री करने का आदेश दे दिया है किन्तु बीएन्एमयू मे अभी तक कुलपति और प्राचार्य दोनो अपने हठधर्मिता मे अड़े है और हाईकोर्ट के आदेश का काॅलेज मे लागु नही होना दुखद है |
काॅलेज प्रदर्शन मे शामिल एमएलटी काॅलेज पीजी के छात्र एवं जन आधिकार छात्र परिषद के प्रदेश सचिव जलेन्द्र यादव ने कहा की हम पीजी के छात्रो के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन ने आर्थिक शोषण किया है हम छात्रो से सरकार वसूली कर रही है जिसका विरोध आज काॅलेज बंदी के रूप मे किया है और फीस वृद्धि जब तक वापस नही होता है तब कत चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा |
एनएसयूआई जिला महासचिव अमित कन्हैया ने कहा सीवीसीएस सिस्टम बीएन्एमयू मे 2016 से लागू है पहले प्रथम सेमेस्टर और तृतीय सेमेस्टर मे नामांकन ली जाती थी जबकी अब तक सभी सेमेस्टर मे नामांकन लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन बेवजह छात्रो पर आर्थिक बोझ बढा रही है जबकी दो वर्ष के पीजी की पढाई 4 वर्ष मे पुरी हो रही है
कहा एनएसयूआई छात्र संगठन विश्विद्यालय प्रशासन से मांग करती है कि नए नियम को अविलंब वापस ले और पुराने नियम के अनुसार छात्रो का नामांकन ले | पीजी छात्र रितेश यादव ने कहा की विश्वविद्यालय के सभी काॅलेज और सभी पीजी विभाग मे फीस का एक रूपता नही रहना यह बोध कराता है की विश्वविद्यालय प्रशासन की आदेश को काॅलेज प्रशासन नही मानती है और अपने मन मर्जी के हिसाब से छात्रो से अनाप सनाप फीस वसुली कर रहा है जो की दुखद है |
काॅलेज मे तालाबंदी एवं प्रदर्शन मे मुख्य रूप एमएमली काॅलेज काॅउनसिल मेंबर एवं एनएसयूआई छात्र नेता आशीष आनंद, रितेश कुमार, पुजा कुमारी, राजश्री, अलिशा, नेहा कुमारी,शिखा सिंह,गायत्री रम्भा, निलु कुमारी अनामिका कुमारी संगीता कुमारी, आशुतोष कुमार, मनीष कुमार, शुभम कुमार, मोहम्मद समीर,सागर कुमार, चक्रपाणी, अनिल कुमार, शुभम पंजीयार, राहुल कुमार आदि शामिल थे |
Comments
Post a Comment