मधेपुरा: महाटीकाकरण अभियान आज, 30 हजार लोगों को वैक्सीनेशन का लक्ष्य
महाटीकाकरण अभियान की सफलता के लिए जीविका दीदियों को जिम्मेवारी दी गई है। क्षेत्र में लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने को कहा गया है। ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग केंद्र तक पहुंचकर टीका लगवाएं। टीकाकरण अभियान के लिए सभी प्रखंडों में विशेष तैयारी की गई है। संकुल स्तर पर बनाया गया है केंद्र
महाभियान के तहत शिक्षा विभाग भी सक्रिय है। संकुल स्तर पर टीका केंद्र बनाया गया है। केंद्र पर शिक्षक, अभिभावक सहित अन्य लोगों को टीका लगाया जाएगा। वहीं शिक्षक टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित भी करेंगे। टीकाकरण की सफलता के लिए सभी विभागों को विशेष रूप से जिम्मेवारी दी गई है। प्रखंड स्तर पर बैठक कर तय की गई रणनीति सभी प्रखंडों में शुक्रवार को बैठक कर टीकाकरण अभियान के लिए रणनीति तैयार की गई। ताकि अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाया जा सके। इसके लिए जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लिया जा रहा है। प्रखंड स्तर पर बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विशेष रूप से इस कार्य में लगाए गए हैं।
Posted By: Devashish Yadav
Comments
Post a Comment