BPSC में पास लेकिन रिजल्ट आने के पहले कोरोना ने ले ली जान

बिहार में बीपीएससी का रिजल्ट निकला हैजिसमें भोजपुर जिले के पिरो अनुमंडल के बैसाडीह निवासी विजय शंकर उपाध्याय के 30 साल के बेटे इंजीनियर अविनाश कुमार को बीपीएससी 65 वीं परीक्षा में सफलता मिली हैमगर बेहद दर्दनाक बात यह है कि इस रिजल्ट को सुनने के लिए अविनाश इस दुनिया में नहीं हैरिजल्ट आने से महज छह दिन पहले ही अविनाश की जान कोरोना के वजह से चली गई . 24 जून को ही अविनाश दुनिया छोड़ दिया थाअविनाश अपने दो भाइयों में सबसे छोटा था और 24 अप्रैल से ही कोरोना से संक्रमित थाबड़े भाई अभिषेक उपाध्याय रेलवे में सीनियर लोको पायलट हैं.

अविनाश का जन्म 25 दिसम्बर 1991 को ही हुआ थाउन्होंने भोपाल टीआईटी में इलेक्ट्रोनिक कम्युनिकेशन से बीटेक किया थाइंजीनियरिंग की फाइनल परीक्षा में स्टेट में वे सेकण्ड टॉपर भी हुएउनके चाचा नीलेश उपाध्याय ने बताया कि कैम्पस में अच्छा पैकेज मिला था बावजूद अविनाश ने नौकरी नहीं कियाउन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी की और इसमें सफलता भी हासिल किया लेकिन रिजल्ट आने के पहले ही कोरोना से अविनाश की जान चली गई.

उनके चाचा ने बताया कि उनके परिवार ने एक चमकता सितारा को जगमगाने से पहले ही खो दियाअविनाश के मित्र निशि कान्त राय ने बताया कि हमने बहुत कोशिशे की लेकिन सारे प्रयास एक झटके में बह गएपढाई के दौरान ही अच्छी नौकरी का ऑफर मिला था लेकिन उसे स्वीकार नहीं कर अविनाश ने यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्ली चला गया और फिर मुखर्जी नगर में रहते हुए वह संक्रमित हो गया.

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त