BPSC में पास लेकिन रिजल्ट आने के पहले कोरोना ने ले ली जान
बिहार में बीपीएससी का रिजल्ट निकला है. जिसमें भोजपुर जिले के पिरो अनुमंडल के बैसाडीह निवासी विजय शंकर उपाध्याय के 30 साल के बेटे इंजीनियर अविनाश कुमार को बीपीएससी 65 वीं परीक्षा में सफलता मिली है. मगर बेहद दर्दनाक बात यह है कि इस रिजल्ट को सुनने के लिए अविनाश इस दुनिया में नहीं है. रिजल्ट आने से महज छह दिन पहले ही अविनाश की जान कोरोना के वजह से चली गई . 24 जून को ही अविनाश दुनिया छोड़ दिया था. अविनाश अपने दो भाइयों में सबसे छोटा था और 24 अप्रैल से ही कोरोना से संक्रमित था. बड़े भाई अभिषेक उपाध्याय रेलवे में सीनियर लोको पायलट हैं.
अविनाश का जन्म 25 दिसम्बर 1991 को ही हुआ था. उन्होंने भोपाल टीआईटी में इलेक्ट्रोनिक कम्युनिकेशन से बीटेक किया था. इंजीनियरिंग की फाइनल परीक्षा में स्टेट में वे सेकण्ड टॉपर भी हुए. उनके चाचा नीलेश उपाध्याय ने बताया कि कैम्पस में अच्छा पैकेज मिला था बावजूद अविनाश ने नौकरी नहीं किया. उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी की और इसमें सफलता भी हासिल किया लेकिन रिजल्ट आने के पहले ही कोरोना से अविनाश की जान चली गई.
उनके चाचा ने बताया कि उनके परिवार ने एक चमकता सितारा को जगमगाने से पहले ही खो दिया. अविनाश के मित्र निशि कान्त राय ने बताया कि हमने बहुत कोशिशे की लेकिन सारे प्रयास एक झटके में बह गए. पढाई के दौरान ही अच्छी नौकरी का ऑफर मिला था लेकिन उसे स्वीकार नहीं कर अविनाश ने यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्ली चला गया और फिर मुखर्जी नगर में रहते हुए वह संक्रमित हो गया.
Comments
Post a Comment