सदर प्रखंड के धुरगांव पंचायत वार्ड नंबर 5 मुस्लिम टोला में ट्रांसफार्मर के खराब हो जाने से बढ़ी परेशानी

IMG_20210702_123139
मधेपुरा: सदर प्रखंड के धुरगांव पंचायत वार्ड नंबर 5 मुस्लिम टोला के ट्रांसफार्मर में आई ख़राबी के कारण पिछले तीन दिनों से बिजली नहीं रहने से पंचायतवासियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को देर शाम पंचायतवासियों ने ट्रांसफार्मर के समीप पहुंचकर बिजली विभाग के प्रति नाराजगी जताई. 

मोहम्मद वाजिद, लक्ष्मण राम, मोहम्मद इस्तकार, मोहम्मद सज्जाद, मोहम्मद अरशद आदि लोगों का कहना था कि बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसकी सूचना देने के बाद विभाग से एक मिस्त्री ने आकर ट्रांसफार्मर को देखा और फिर बोला दोबारा आता हूं फिर इसे ठीक कर दूंगा लेकिन अब तक ना ही मिस्त्री आया है और ना ही ट्रांसफार्मर को ठीक किया गया. एक तो गर्मी ऊपर से भारी बारिश के कारण सांप, कीड़े, मकोड़े का खतरा बढ़ गया है.बिजली नहीं रहने से लोग डरे सहमे हैं. उन लोगों का कहना है कि जले हुए ट्रांसफार्मर को ठीक कराने में विभाग दिलचस्पी नहीं ले रही है. जिस कारण पिछले तीन दिनों से अंधेरे में जीने के लिए उपभोक्ता विवश हैं. जबकि इस ट्रांसफार्मर से लगभग पांच सौ की आबादी को बिजली की आपूर्ति की जाती है. बताया गया कि मोबाइल तक चार्ज करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जेईई अमित कुमार ने बताया कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है. मैं पता लगाकर बताता हूं कि ट्रांसफार्मर में क्या गड़बड़ी है जिससे बिजली सप्लाई नहीं हो रही है. 

Posted By Devashish Yadav.

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त