सावन में श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा सिंहेश्वर धाम?

43823198_2262209037340242_6162795994040762368_n_copy_1600x838
मधेपुरा: इसी महीने सावन शुरू हो रहा है. सावन में मधेपुरा स्थित बाबा यानी सिंहेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. पूरे देश से यहां आने वालों की कतार लगती है. काफी श्रद्धालुओं ने सिंहेश्वर धाम आने की तैयारी भी शुरू कर दी है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि सावन में बाबा धाम में दर्शन पूजन हो सकेगा या नहीं. आपको बता दें कि संक्रमण काल में धार्मिक आयोजनों पर आगामी 6 अगस्त तक प्रतिबंध लगाया गया है. संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के तथा संभावित तीसरे की लहर को लेकर गृह विभाग के निर्देशानुसार सभी धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है. 

ऐसे में श्रावण मास के अवसर पर बिहार के प्रसिद्ध सिंहेश्वर धाम जाने वाले लोगों की संख्या भी बहुत ज्यादा होती है. लेकिन अब की बार लोग सिंहेश्वर धाम नहीं जा पाएंगे. दरअसल, संक्रमण काल को लेकर लगाई गई बंदिशों के मद्देनजर सभी धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध रहेगा. ऐसे में वह सभी शिवभक्त जो श्रावण मास में सिंहेश्वर धाम आते हैं वह नहीं आ पाएंगे. ऐसे श्रद्धालुओं को भी अबकी बार निराशा हाथ लगेगी. सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह सचिव सिंघेश्वर मंदिर न्यास समिति नीरज कुमार का कहना है कि अपनी आस्था के मद्देनजर लोग अपने-अपने घरों से ही भगवान का पूजन अर्चन करें. क्योंकि संक्रमण काल में मानवता के रक्षार्थ संक्रमण रोधी नियमों का अनुपालन ज्यादा जरूरी है. यही भगवान की सच्ची भक्ति भी है. इस बार श्रावण में कांवर यात्रा पर प्रतिबंध रहेगा और ऐसा करते पर आपदा अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई होगी. ऐसे में सभी श्रद्धालुओं तथा आम जनों से यह आग्रह है कि वह नियमों के आलोक में घरों ही भगवान की पूजा अर्चना करें. 

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त