असर: खबर प्रकाशित होने के कुछ घंटे बाद हरकत में आया विभाग, बदला गया ट्रांसफॉर्मर

IMG_20210703_140057_copy_1600x1275
मधेपुरा: सदर प्रखंड के धुरगांव पंचायत वार्ड नंबर 5 मुस्लिम टोला के ट्रांसफॉर्मर में पिछले 3 दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब रहने से बिजली आपूर्ति बाधित थी. ग्रामीणों ने अपने स्तर से इसकी सूचना बिजली विभाग को भी दी लेकिन जला हुआ ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया. फिर ग्रामीणों ने इसकी सूचना मधेपुरा खबर को दी. सूचना मिलने के पश्चात मधेपुरा खबर ने इस खबर को प्राथमिकता दी. खबर प्रकाशित होने के कुछ घंटे के बाद ही बिजली विभाग की नींद खुली और देर शाम धुरगांव पहुंचकर जला हुआ ट्रांसफॉर्मर बदल दिया गया. 
IMG_20210703_140130_copy_1600x993
इससे ग्रामीणों के बीच खुशी है. मालूम हो कि यह ट्रांसफॉर्मर बीते तीन दिनों से खराब पड़ा हुआ था. मोहम्मद अफरोज, मोहम्मद वाजिद, मोहम्मद रब्बुल, मोहम्मद कलीम राजा, ललन राम, रहीस इमरान, मोहम्मद वाजिद, लक्ष्मण राम, मोहम्मद इस्तकार, मोहम्मद सज्जाद, मोहम्मद अरशद आदि लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसकी सूचना देने के बाद विभाग से एक मिस्त्री ने आकर ट्रांसफॉर्मर को देखा और फिर बोला दोबारा आता हूं फिर इसे ठीक कर दूंगा लेकिन जब दुबारा कोई मिस्त्री नहीं आया तो हम लोगों ने ट्रांसफार्मर बदलने की आस छोड़ दी.फिर अचानक शुक्रवार की देर शाम विभाग के द्वारा ट्रैक्टर पर लोड कर नया ट्रांसफॉर्मर लाकर बदल दिया गया. उन्होंने बताया कि एक तो गर्मी ऊपर से भारी बारिश के कारण सांप, कीड़े, मकोड़े का खतरा बना हुआ था. बिजली नहीं रहने से हम लोग डरे सहमे थे. ग्रामीण पिछले तीन दिनों से अंधेरे में जीने के लिए विवश थे. जबकि इस ट्रांसफॉर्मर से लगभग पांच सौ की आबादी को बिजली की आपूर्ति की जाती है. बताया गया कि मोबाइल तक चार्ज करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त