Posts

Showing posts from October, 2022

दु:खद: छठ पर्व के दौरान 5 वर्षीय बालक की पानी में डूबने से मौत

Image
मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के सरौनीकला पंचायत में छठ पर्व के दौरान 5 वर्षीय बालक की पानी में डूबने से मौत हो गयी, घटना रविवार की संध्या 5 बजे के आसपास अर्जुन टोला लोहा पुल के पास नदी में घटित हुआ. 5 वर्षीय दिव्यांशु अपने नाना के घर मुंडन कराने सरौनी वार्ड 14 पहुंचा था. उसके नाना शंकर राय तथा राजनीतिक राय ने बताया कि संध्या कालीन अर्घ्य के दौरान उसकी मां रीता देवी उसे खड़ा कर अर्घ्य देने गयी. इसी बीच बालक हादसे का शिकार हो गया. रात्रि में उसे काफी खोजा गया लेकिन पता नहीं चला. बाद में दूसरे दिन सोमवार को एनडीआरएफ की टीम तथा स्थानीय ग्रामीण एवं भवानीपुर से आए ग्रामीणों के सहयोग से उसे ढूंढ निकाला गया. उसका शव वार्ड 14 भित्ता टोला व मुस्लिम टोला के नजदीक सोमवार को 12 बजे दिन में मिला. लाश को पोस्टमार्टम के पश्चात उसके परिजनों को सौंप दिया गया.  मृतक दिव्यांशु अपने घर भवानीपुर प्रखंड के कदवा वासा जिला पूर्णिया निवासी था, जो अपने नाना के घर अर्जुन टोला सरौनी आया हुआ था. सोमवार को प्रातः कालीन अर्घ्य के दौरान उसका मुंडन होना था लेकिन इसी बीच वह हादसे का शिकार हो गया. घटना के बाद स

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व संपन्न

Image
मधेपुरा जिले भर में जहाँ छठ का श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ वहीँ मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्र एवं सभी 17 पंचायतों में चार दिनों तक चलने वाले सूर्योपासना का पर्व छठ का आज समापन हुआ. लोक आस्था का महापर्व छठ का शुभारंभ चार दिवसीय छठ पूजा महापर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर को नहाय खाय से प्रारंभ हुआ. भगवान सूर्य और छठी माता को समर्पित महापर्व छठ हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. इसके अगले दिन 29 नवंबर को खरना का व्रत था. खरना की पूजा के बाद 36 घंटे का कठिन निर्जला व्रत शुरू हुआ. 30 नवंबर की शाम छठ घाटों पर व्रतियों ने डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया. रविवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व संपन्न हो गया. इस मौके पर महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा था. गन्ना, नारियल, सिंघाड़ा, मोसम्मी फल अर्पित कर महिलाओं ने छठ माता की पूजा की. मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के घाटों पर आस्था का यह महापर्व मनाया गया. इस दौरान गन्ने का मंडप बनाया गया. शुक्रवार से भोजपुरी समाज के घर-घर में नहाय-खाय की रस्म के साथ छठ पर्व की शुरुआत हुई थी. शनिवार को खरना की रस

कार और शराब समेत शराब तस्कर गिरफ्तार, तस्कर की कार से एक जवान और एक महिला घायल

Image
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की टीम ने अपनी जान पर खेल कर शराब की बड़ी खेप जब्त करने में सफलता पाई है. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना नंबर वाली टाटा टिगोर कार को विभिन्न विदेशी ब्रांड के 35 कार्टन शराब के साथ जप्त किया है. इसके साथ ही दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. विभाग की इस कार्रवाई में एक जवान और एक महिला राहगीर भी घायल हुए है.  इस संबंध में जानकारी देते हुए मध निषेध एवं उत्पाद विभाग के अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि विभाग को पूर्व सूचना थी कि पश्चिम बंगाल से एक कार से शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है. जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए विभाग द्वारा रास्ते में कई जगह वर्दी और सादे लिबास में पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी. यह कार जैसे ही सिंहेश्वर में प्रवेश किया उत्पाद विभाग की टीम पुल के पास इस गाड़ी को रोकना चाहा. इसके लिए एक जवान गाड़ी के आगे गया तो चालक ने उसे उड़ाते हुए भागने का प्रयास किया. जिसके बाद टीम द्वारा कार का पीछा किया गया और चार किलोमीटर आगे लालपुर के करीब कार को घेर कर पकड़ा गया और दोनो कारोबारी सहित कार को गि

गंगा स्नान को जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत, दूसरी घायल

Image
मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड के चौसा फुलौत मुख्य मार्ग पर चिरौरी गांव के पास आज अहले सुबह सड़क हादसे में एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई वहीं दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जाता है कि मधेपुरा जिला के आलमनगर थाना अंतर्गत गंगापुर पौड़ा टोला निवासी फूलो सिंह की पत्नी साबुज देवी (40 वर्ष) वो बीरान सिंह की पत्नी शिरोमणि देवी (35 वर्ष) गंगा स्नान के लिए अपने संबंधी प्रकाश सिंह के साथ मोटरसाइकिल से जा रही थी. इसी दौरान फुलौत चौसा मुख्य मार्ग पर चिरौरी गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही ओवरलॉडेड बालू से लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से जहां साबूज देवी की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई, वहीं दूसरी शिरोमणि देवी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको ग्रामीणों की मदद से चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर अवधेश सफी ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।  हालांकि चालक प्रकाश सिंह को भी हल्की फुल्की चोटे लगी है। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना चौसा पुलिस प्रशासन को दी गई. सूचना पाते ही

छठ महापर्व की तैयारी तेज, शिक्षा मंत्री ने किया छठ घाटों का दौरा

Image
मधेपुरा में व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छठ घाटों को दुरुस्त करने का काम युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। छठ घाटों की तैयारियों का मंत्री, विधायक के साथ ही पुलिस- प्रशसन के अधिकारी भी लगातार जायजा ले रहे हैं. बांस- बल्ले लगाने का काम शुरू होने से छठ घाटों का स्वरूप भी आकार ग्रहण करने लगा है।  छठ घाटों की तैयारियों का मंत्री, विधायक के साथ ही पुलिस- प्रशसन के अधिकारी भी लगातार जायजा ले रहे हैं। निरीक्षण के दौरान दिख रही कमियों को नगर परिषद के अधिकारियों को दूर करने का निर्देश भी दिया जा रहा है। शहर के पश्चिमी नदी भिरखी घाट पर व्रतियों और श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ रहने के कारण नेता और अधिकारियों की सबसे अधिक नजर है। व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए नदी में बैरिकेडिंग करने के साथ मोटर बोट के साथ गोताखोरों को भी तैनात किए जाने की तैयारी की जा रही है। पश्चिमी नदी गुमटी घाट के साथ ही पूर्वी गुमटी नदी घाट, सुखासन नदी, जयपालपट्टी घाट, गोशाला घाट, बेलहा घाट, साहुगढ़ घाट समेत अन्य स्थानों पर छठ महापर्व पूरी आस्था और उल्लास के साथ मनाने की तैयारी हो रही है। महापर्व

दीपावली की रात पटाखों से लगी आग में लाखों की संपत्ति स्वाहा

Image
मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग तीन जगह पर दीपावली की रात अचानक आग लगने से 5 परिवारों के 8  घर सहित लाखों रुपए मूल्य के संपत्ति जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार रहटा पंचायत में अचानक आगजनी की घटना में नित्यानंद चौधरी उर्फ बाबू साहब चौधरी के गोदाम में आग लग गई देखते ही देखते गोदाम में रखे करीब दस लाख रुपए से अधिक मूल्य के अनाज सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। मालूम हो कि पीड़ित व्यक्ति अनाज खरीदी बिक्री का काम करते हैं।  वहीं दूसरी ओर सिकरहटी गांव में पटाखे की चिंगारी से लगी आग में दो परिवारों के 4 घर सहित करीब दो लाख से ऊपर से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। बताया गया कि पटाखे की चिंगारी से दिलीप यादव के 3 आवासीय घर तथा घर में रखे करीब एक लाख पच्चीस हजार रुपया नकद सहित करीब दो लाख रुपए से ज्यादा मूल्य की सारा सामान जलकर राख हो गया। उधर मसोमात पूनम देवी का घर सहित उसमें रखे सारा सामान जलकर राख हो गया। दूसरी ओर रामनगर महेश पंचायत के श्रीनगर वार्ड 6 में हुई आगजनी की घटना में सुनील यादव तथा दिलीप यादव का अलग-अलग 3 आवासीय घर सहित करीब दो लाख से ज्यादा मूल्य की संपत्ति जलक

दीपावली का पर्व हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में सम्पन्न, रामनगर में 117 वर्षों से चली आ रही काली पूजा

Image
मधेपुरा जिले भर में जहाँ दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया वहीँ कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को दीपावली का पर्व हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में मनाया गया। हर जगह दीया बाती एवं इलेक्ट्रिक झालरों से लोगों ने अपने अपने  घरों को रोशन कर खूब पटाखे छोड़े और एक दूसरे को दीपावली की बधाई दी। इस मौके पर लोगों ने हुक्का पाती खेलने के पश्चात अपने से बडे़ भाई- बहनों, माता -पिता एवं बड़े बुजुर्ग का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान जगह-जगह बुराई के ऊपर अच्छाई की जीत के रूप में हुक्का पाती जलाकर  लोगों ने खुशियां बांटी। दीपावली के अवसर पर प्रखंड के रामनगर महेश गांव में गत 117 वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार काली पूजा और मेला का भव्य आयोजन किया गया है। श्यामा पूजा समिति की देखरेख में ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित स्थानीय काली मंदिर में काली, गणेश, जोगिनी, भगजोगनी, भैरव, शिव सहित अन्य देवी देवताओं की मूर्ति स्थापित कर तीन दिवसीय पूजा- अर्चना की शुरुआत कर दी गई है। काली जी की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ हर दिन मंदिर परिसर में उमड़ रही है।  आस्था व भक्ति क

जज की परीक्षा पास कर दीपावली में गाँव लौटे अमित तो ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

Image
मधेपुरा जिले के गम्हरिया के वार्ड नंबर एक निवासी दीपनारायण यादव  के पुत्र अमित कुमार का बिहार न्यायिक परीक्षा पास कर जज बनने के बाद दीपावली के दिन वापस गांव आने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया.  इस दौरान लोगों ने ढोल नगाड़े बैंड-बाजे से स्वागत किया। लोगों ने पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया और इलाके को गौरवान्वित करने के लिए अमित पर ढेर सारा प्यार लुटाया । साथ ही उनके साथ आए उनके मित्र खजुरी (सौर बाजार) के चेतन आनंद, जिन्होंने भी न्यायिक परीक्षा पास की है, उनका भी स्वागत लोगों ने फूल-मालाओं से किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख शशि कुमार, जिला परिषद प्रतिनिधि रविशंकर कुमार पिंटू, जाप प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव, प्रमोद यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रभु नारायण मेहता, रमेश साह, सुशील कुमार सिंह,अमरेंद्र सिंह,पूर्व मुखिया किरण देवी, राजकिशोर यादव, दीपक गुप्ता, राजद नेता अरुण यादव, विनोद यादव,अरुण यादव, आनंद, चंदन प्रिंस आदि मौजूद थे.

दीपावली में शराबियों पर चला प्रशासन का डंडा, 35 गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी के बावजूद मधेपुरा में शराब के शौकीन लोगों को दीपावली पर्व के अवसर पर शराब पीकर इंजॉय करना महंगा पड़ गया। अपर मुख्य सचिव, मद्यनिषेध, उत्पाद व निबंधन विभाग, बिहार, पटना के. के. पाठक के आदेशानुसार मद्यनिषेध, मधेपुरा द्वारा विशेष अभियान चलाकर दीपावली के दिन कुल 35 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें 13.8 लीटर शराब के साथ एक महिला सहित तीन शराब कारोबारियों को, तो 32 पियक्कड़ों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया।  मधेपुरा उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि दीपावली के दिन शराब के नशे में टुल्ल बिनोद कुमार, पिंटू कुमार और कुंदन कुमार इससे पहले भी शराब के नशे में पकड़े जा चुके हैं। वहीं दो पियक्कड़ सुनील कुमार जो कि घैलाढ प्रखंड में कार्यरत है और जियो कंपनी के रीडर आशीष कुमार को भी शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि यह छापेमारी अभियान दीपावली पर्व के अवसर पर पूरी रात चलाई गई।

धनतेरस के लिए सजे बाजार, होगा करोड़ों का कारोबार

Image
मधेपुरा:  धनतेरस पर्व को लेकर बाजार सज गए हैं. इस पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. जेवरात, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान, वाहन, कपड़े आदि की इस पर्व पर जमकर खरीदारी होगी. कारोबारियों को भी इस पर्व पर काफी बिक्री की उम्मीद है. शनिवार को धनतेरस पर बर्तनों की खरीद के लिए सबसे अधिक भीड़ उमड़ेगी. शहर में जगह-जगह बर्तनों की दुकानें सजकर तैयार हो चुकी हैं. दुकानदार धनतेरस से बाजार में बूम की उम्मीद जता रहे हैं. शहर में सौ के आसपास जेवर की दुकानें हैं. जिनसे एक करोड़ का कारोबार होने की बात कही जा रही है. महंगाई के बावजूद भी लोग पुरानी परंपराओं को ध्यान में रखते हुए सोना, चांदी और बर्तनों की खरीदारी करते हैं. इसी तरह लोग इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान भी खरीदेंगे. वाहनों की भी खूब बिक्री होगी. -धनतेरस बर्तन की खरीदारी के लिए सबसे शुभ माना जाता है. महंगाई का थोड़ा बहुत असर बाजार पर रहेगा. फिर भी पचास लाख रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है. पंकज कुमार, बर्तन कारोबारी -हर बार धनतेरस पर भीड़ उमड़ती है. शहर में जेवर की 100 से ज्यादा दुकानें हैं. लोग धनतेरस पर जेवरात खरीदना शुभ मानते हैं इसलिए अच्छे

विद्युत करंट लगने से युवक की मौ-त

Image
By  Prashant Kumar   On  Oct 20, 2022 अमित कुमार/ घैलाढ़, मधेपुरा/ गम्हरिया थाना क्षेत्र के जीवछपुर पंचायत के दयालपुर गांव वार्ड नं 02 में खेत में पटवन के दौरान बिजली करंट लगने से 26 वर्षीय रोबिन कुमार पिता महेंद्र यादव की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रोविंन कुमार अपने घर के समीप अपने मोटर से धान पटवन कर रहे थे कि अचानक तार में कही शॉर्ट सर्किट लगने से मोटर बंद हो गया जिसे रोबिन कुमार चेक कर रहे थे उसी दौरान बिजली करंट लगा तो हल्ला हुआ .हल्ला सुन परिजन और ग्रामीण ने दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे आनन-फानन में उसे घैलाढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

20 हजार से कम में मिल रहे हैं माँ कंप्यूटर होम मैं नये और पुराने लैपटॉप, कम बजट में भी अब आपके घर आएगा लैपटॉप!

Image
आजकल लैपटॉप स्टूडेंट से लेकर ऑफिस वर्कर्स सभी की जरूरत बन चुका है। लोग कंप्यूटर की जगह लैपटॉप को ज्यादा तवज्जो भी देते हैं क्योंकि लैपटॉप पोर्टेबल होता है और उन्हें आप आसानी से कहीं भी कैरी कर सकते हैं। यदि आप अपने बच्चों के लिए या फिर बिजनेस पर्पस से लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं, तोयहां दिए गए Laptop Under 20000 की लिस्ट को चेक करना ना भूलें। इनमें रिन्यूड लैपटॉप्स भी दिए जा रहे हैं जिनमें आपको बिल्कुल नए लैपटॉप की जैसे ही फीचर्स मिलते हैं और कीमत नए लैपटॉप के मुकाबले आधे से भी कम है। इन लैपटॉप्स में आपको एचडी स्क्रीन, पावरफुल प्रोसेसर, बढ़िया स्टोरेज मिल रहा है। यह अल्ट्रा थिन और लाइटवेट लैपटॉप है जो आपको स्लीक मैटेलिक बॉडी में मिल रहा है। लैपटॉप का बैटरी बैकअप 8 घंटे तक का है। यह 2 इन 1 लैपटॉप है जो डिटैचेबल कीबोर्ड और टचस्क्रीन के साथ मिलता है। इस लैपटॉप में इंटेल प्रोसेसर, 4GB रैम और इंटेल अल्ट्रा एचडी ग्राफिक दिया है जिससे यह बेहद स्मूथ ऑपरेशन करता है। यदि आप बिजनेस पर्पस से लैपटॉप लेना चाहते हैं तो यह सेकंड जनरेशन का कोर i5 लैपटॉप पर

गम्हरिया का अमित बना जज प्रखंड में खुशी का माहौल

Image
गम्हरिया,मधेपुरा।             प्रखंड मुख्यालय गम्हरिया के वार्ड नंबर एक निवासी दीप नारायण यादव उर्फ मोहनी यादव एवं सत्यभावा देवी के सुपुत्र अमित कुमार उर्फ आशुतोष कुमार ने बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता अर्जित कर न्यायाधीश (जज) बन अपने गांव ही नहीं वरन बिहार सहित देश का नाम रोशन किया है।         कहते हैं न कि सफलता किसी की मोहताज नहीं होती। यही करके दिखाया है गम्हरिया निवासी दीप नारायण यादव के सुपुत्र अमित कुमार ने। इनकी सफलता को लेकर पूरे प्रखंड में खुशी का माहौल व्याप्त है।           मोबाइल पर सफल छात्र अमित ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही शिक्षण संस्थान मां भवानी कोचिंग सेंटर भागवत चौक गम्हरिया में हुई, जहां से उन्होंने नवोदय की परीक्षा पास की। उन्होंने बताया कि कोचिंग के प्राचार्य अरविंद कुमार प्रभाकर सर के सही मार्गदर्शन पर चलकर नवोदय की परीक्षा पास की है। उन्होंने प्राचार्य श्री प्रभाकर के मोबाइल पर मैसेज करके बताया कि"नवोदय जाना मेरे लाइफ का एक महत्वपूर्ण अवसर था, आप और नीलेश सर की वजह से ही हम तैयारी किए"। आगे उन्होंने सर को नमन करते हुए

नम आंखों से मां को विदाई : गम्हरिया,मधेपुरा दुर्गा मंदिर की प्रतिमा को विसर्जन हेतु ले जाते हुए श्रद्धालु।

Image
गम्हरिया,मधेपुरा।           प्रखंड मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में स्थापित मां दुर्गा का प्रतिमा विसर्जन एवं कलश विसर्जन के साथ नवरात्रि संपन्न हो गया। इस अवसर पर विभिन्न पूजा समितियों ने गाजे बाजे के साथ भव्य जुलूस निकालकर विभिन्न जल स्रोतों में मां दुर्गा एवं अन्य प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।           वही प्रखंड मुख्यालय गम्हरिया के भागवत चौक स्थित दुर्गा मंदिर से नव अंतर्जातीय युवा संगठन भागवत चौक पुरानी बाजार गम्हरिया के नेतृत्व में आयोजित नौ दिवसीय नवरात्रि एवं मेला कार्यक्रम संपन्न हो गया।      नव अंतरजातीय युवा संगठन पुरानी बाजार,गम्हरिया के मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार प्रभाकर ने बताया कि यहां के मां दुर्गा प्रतिमा को गाजे-बाजे एवं जुलूस के साथ विभिन्न चौक चौराहे पर घुमाते हुए सुपौल सीमा पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विसर्जन किया गया।       संगठन के अध्यक्ष मनोहर कुमार भगत ने बताया के जुलूस कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई भी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा, मां दुर्गे के साथ जुलूस एवं  विसर्जन बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। मौके पर संगठन के उपाध्य

प्रखंड मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों के दुर्गा मंदिर में मंगलवार यानि नवमी के दिन बारिश की वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ कम नजर आई

Image
गम्हरिया,मधेपुरा।          प्रखंड मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों के दुर्गा मंदिर में मंगलवार यानि नवमी के दिन बारिश की वजह से श्रद्धालुओं की भीड़ कम नजर आई। विभिन्न दुर्गा मंदिर में शाम में श्रद्धालुओं की भीड़ कम रहने से दुकानदारों को भारी क्षति का सामना करना पड़ा। मिठाई ,श्रृंगार ,खिलौने एवं अन्य दुकान पर समान खरीदने वालों की कमी नजर पाई गई। मिठाई वाले मिठाई बना कर तैयार थे लेकिन मिठाइयों की बिक्री बिल्कुल भी ना के बराबर हुई। भागवत चौक,पुरानी बाजार गम्हरिया अवस्थित अंतरजातीय युवा संगठन पुरानी बाजार गम्हरिया के तत्वाधान में आयोजित दुर्गा पूजा में श्रद्धालुओं का आवागमन भी कम दिखा। नव अंतरजातीय युवा संगठन गम्हरिया के मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार प्रभाकर ने बताया कि विभिन्न दुर्गा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भी बाधा पहुंची।

मां दुर्गा का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की जनसैलाब उमड़ पड़ी।

Image
गम्हरिया, मधेपुरा।           शारदीय नवरात्र के सप्तमी को पूजा पंडालों एवं दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा का पट खुला। पट खुलते ही श्रद्धालुओं की जनसैलाब उमड़ पड़ी। साक्षात मां भवानी का दर्शन हेतु लोग उतावले नजर आए। मंदिर एवं मंदिर के आसपास के सजावट में से लोगों का मन प्रसन्न चित्त हो रहा है। मां के दर्शन के लिए बूढ़े ,नौजवान बच्चे एवम महिला श्रद्धालु काफी संख्या में आते हैं।       नव अंतरजातीय युवा संगठन पुरानी बाजार गम्हरिया मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार प्रभाकर ने बताया कि मां भवानी एवं अन्य प्रतिमा यहां के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है ।उन्होंने बताया कि सप्तमी के अहले सुबह ही मां की डोली निकाली गई जो शहर के विभिन्न गली मोहल्लों में गया और लोगों ने मां का साक्षात दर्शन किया। मां की डोली को ले जाने में मुख्य रूप से उप कोषाध्यक्ष अध्यक्ष उदय भगत, वरिष्ठ कार्यकर्ता नरेंद्र शाह, मनिंद्र कुमार उर्फ मुन्ना जी कोषाध्यक्ष विनोद कुमार भगत सहित अन्य उपस्थित थे।

*वैष्णवी मां दुर्गा की महिमा है निराली*

गम्हरिया,मधेपुरा।            जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर पश्चिम भागवत चौक समीप पुरानी बाजार स्थित वैष्णवी मां दुर्गा की महिमा निराली है। कहते हैं कि जो भी भक्त सच्चे मन से मां दुर्गा की आराधना करते हैं,मां उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करती है।      *इतिहास*         सन 1983 में गम्हरिया ड्योढी वाले ने मलेमास में ही गम्हरिया हॉट परिसर स्थित मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की थी, जो ग्रामीणों को नागवार गुजरा। ऐसी स्थिति में अरुण भगत, रामाशंकर भगत, स्वर्गीय राघवेंद्र गुप्ता, स्वर्गीय रामचंद्र भगत, स्वर्गीय मोहम्मद उस्मान, अशोक भगत, मनोज भगत आदि की अगुवाई में मलमास के बाद उसी हाट परिसर में मां दुर्गा सहित अन्य प्रतिमा स्थापित कर भव्य पूजा अर्चना की गई।          दूसरे वर्ष यानि कि सन 1984 में अरुण भगत के अगुवाई में एक संगठन" नव अंतरजातीय युवा संगठन" का निर्माण किया गया। फिर क्या था! पुरानी बाजार, गम्हरिया स्थित महावीर स्थान के बरामदे पर ग्रामीणों के सहयोग एवं नव अंतर जातीय युवा संगठन के नेतृत्व में माता दुर्गा एवं अन्य की प्रतिमा स्थापित कर बड़ी धूमधाम एवं ह