20 हजार से कम में मिल रहे हैं माँ कंप्यूटर होम मैं नये और पुराने लैपटॉप, कम बजट में भी अब आपके घर आएगा लैपटॉप!

आजकल लैपटॉप स्टूडेंट से लेकर ऑफिस वर्कर्स सभी की जरूरत बन चुका है। लोग कंप्यूटर की जगह लैपटॉप को ज्यादा तवज्जो भी देते हैं क्योंकि लैपटॉप पोर्टेबल होता है और उन्हें आप आसानी से कहीं भी कैरी कर सकते हैं। यदि आप अपने बच्चों के लिए या फिर बिजनेस पर्पस से लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं, तोयहां दिए गए Laptop Under 20000 की लिस्ट को चेक करना ना भूलें।
इनमें रिन्यूड लैपटॉप्स भी दिए जा रहे हैं जिनमें आपको बिल्कुल नए लैपटॉप की जैसे ही फीचर्स मिलते हैं और कीमत नए लैपटॉप के मुकाबले आधे से भी कम है। इन लैपटॉप्स में आपको एचडी स्क्रीन, पावरफुल प्रोसेसर, बढ़िया स्टोरेज मिल रहा है।
यह अल्ट्रा थिन और लाइटवेट लैपटॉप है जो आपको स्लीक मैटेलिक बॉडी में मिल रहा है। लैपटॉप का बैटरी बैकअप 8 घंटे तक का है। यह 2 इन 1 लैपटॉप है जो डिटैचेबल कीबोर्ड और टचस्क्रीन के साथ मिलता है। इस लैपटॉप में इंटेल प्रोसेसर, 4GB रैम और इंटेल अल्ट्रा एचडी ग्राफिक दिया है जिससे यह बेहद स्मूथ ऑपरेशन करता है।
यदि आप बिजनेस पर्पस से लैपटॉप लेना चाहते हैं तो यह सेकंड जनरेशन का कोर i5 लैपटॉप पर्फेक्ट रहेगा। इसमें 14 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसका पिक्सेल रेजोल्यूशन 1366×768 है। यह रिन्यूड लैपटॉप आपके बजट में भी बिल्कुल फिट रहेगा। इसमें 4GB रैम और 250gb 7200rpm हार्ड ड्राइव दिया है।
इंटेल कोर i3 2nd जेनरेशन का रिन्यूड लैपटॉप है। इसमें 4GB रैम 320 जीबी एचडीडी, प्रीइंस्टॉल विंडोज 10 प्रो और एमएस ऑफिस मिल रहा है। इस लैपटॉप का स्क्रीन साइज 14 इंच का है और इसमें एचडी डिस्पले वेबकैम और माइक्रोफोन के साथ मिलता है। इसमें यूएसबी, सिक्योरिटी लॉक पोर्ट, वीजीए पोर्ट, डिस्पलेपोर्ट और लैन पोर्ट दिए हुए हैं। 
undefinedइस लैपटॉप में 14.1 इंच का फुल एचडी स्क्रीन दिया हुआ है। यह थिन और लाइटवेट लैपटॉप है जिससे इसे कैरी करना काफी आसान हो जाएगा। इसमें आपको 8 से भी ज्यादा घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। यह लैपटॉप स्टूडेंट्स, सेल्स मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव आदि लोगों के लिए बेस्ट रहेगा। इसमें Intel Celeron क्वॉड कोर प्रोसेसर N3450, 4GB रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया है। ऑफिस और ऑनलाइन वर्क करने के लिए यह लैपटॉप काफी बढ़िया माना जाता है।
undefined
डेलिकेट ऑरेंज कलर का यह मात्र 1.2 केजी का बेहद लाइटवेट लैपटॉप है। इसमें AMD A4-9120C प्रोसेसर AMD Radeon R4 ग्राफिक्स के साथ मिल रहा है। इस लैपटॉप में 4GB एसएसडी और 16GB इंटर्नल मेमोरी है। इसका स्क्रीन साइज 11.6 इंच का है। इसमें एंटी ग्लेयर स्क्रीन (1280×720) पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ मिल रहा है। इसके अलावा इस लैपटॉप में डुअल स्टीरियो स्पीकर, 720p एचडी कैमरा, इंटीग्रेटेड माइक्रोफोन और क्लिक पैड मल्टी टच जेस्चर सपोर्ट के साथ दिया हुआ है। 
पता: SBI रोड मधेपुरा! 
मोबाइल नंबर: +918271293282,9546714230

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त