धनतेरस के लिए सजे बाजार, होगा करोड़ों का कारोबार
- Get link
- X
- Other Apps
-धनतेरस बर्तन की खरीदारी के लिए सबसे शुभ माना जाता है. महंगाई का थोड़ा बहुत असर बाजार पर रहेगा. फिर भी पचास लाख रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है. पंकज कुमार, बर्तन कारोबारी
-हर बार धनतेरस पर भीड़ उमड़ती है. शहर में जेवर की 100 से ज्यादा दुकानें हैं. लोग धनतेरस पर जेवरात खरीदना शुभ मानते हैं इसलिए अच्छे व्यापार की उम्मीद है. चांदी के सिक्कों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. इन्द्रदेव स्वर्णकार, अध्यक्ष सराफा कमेटी, मधेपुरा
-इस बार किसानों को फसल का सही सही रेट मिला है. इसलिए बाइकों की बुकिंग सही हुई है. धनतेरस पर अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है. इस बार स्कूटी ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं. नए मॉडल की डिस्कवर बाइक की अधिक बुकिंग हुई है. संतोष भगत, मैनेजर बाइक शोरूम
-धनतेरस पर लोग इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान खरीदते हैं. शहर में करीब साठ दुकानें है. इनकी अच्छी सेल है. धनतेरस पर इस बार 40 लाख रुपये तक के कारोबार होने की उम्मीद है. रामचन्द्र राज खंडेलवाल, इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायी
-लोगों को मिठाई के प्रति रुझान कम हुआ है. इसलिए लोग चॉकलेट व गिफ्ट पैक की खरीदारी करते हैं. पिछले साल कोरोना के चलते कारोबार मंदा रहा था. इस बार अच्छी उम्मीद है. अमित कुमार, चाकलेट कारोबारी
-कोलकाता व लखनऊ के लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा इस बार आई है. धनतेरस से पूजन सामग्री की खरीदारी होती है. धनतेरस पर लोग लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा ले जाते हैं. धनतेरस पर अच्छा कारोबार होगा. मनोज कुमार, मूर्ति विक्रेता
- इस बार बंदरवान, तरह तरह की डिजाइन की पेंटिंग व रंगोली आदि काफी अच्छी आई है, जो लोगों को पसंद आ रही है. धनतेरस से बाजार में तेजी आने की उम्मीद है. इस बार कारोबार की उम्मीद लगी है. विनीत कुमार, सजावटी सामान विक्रेता
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment