मां दुर्गा का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की जनसैलाब उमड़ पड़ी।

गम्हरिया, मधेपुरा।
          शारदीय नवरात्र के सप्तमी को पूजा पंडालों एवं दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा का पट खुला। पट खुलते ही श्रद्धालुओं की जनसैलाब उमड़ पड़ी। साक्षात मां भवानी का दर्शन हेतु लोग उतावले नजर आए। मंदिर एवं मंदिर के आसपास के सजावट में से लोगों का मन प्रसन्न चित्त हो रहा है। मां के दर्शन के लिए बूढ़े ,नौजवान बच्चे एवम महिला श्रद्धालु काफी संख्या में आते हैं।
      नव अंतरजातीय युवा संगठन पुरानी बाजार गम्हरिया मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार प्रभाकर ने बताया कि मां भवानी एवं अन्य प्रतिमा यहां के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है ।उन्होंने बताया कि सप्तमी के अहले सुबह ही मां की डोली निकाली गई जो शहर के विभिन्न गली मोहल्लों में गया और लोगों ने मां का साक्षात दर्शन किया। मां की डोली को ले जाने में मुख्य रूप से उप कोषाध्यक्ष अध्यक्ष उदय भगत, वरिष्ठ कार्यकर्ता नरेंद्र शाह, मनिंद्र कुमार उर्फ मुन्ना जी कोषाध्यक्ष विनोद कुमार भगत सहित अन्य उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त