गम्हरिया का अमित बना जज प्रखंड में खुशी का माहौल
प्रखंड मुख्यालय गम्हरिया के वार्ड नंबर एक निवासी दीप नारायण यादव उर्फ मोहनी यादव एवं सत्यभावा देवी के सुपुत्र अमित कुमार उर्फ आशुतोष कुमार ने बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता अर्जित कर न्यायाधीश (जज) बन अपने गांव ही नहीं वरन बिहार सहित देश का नाम रोशन किया है।
कहते हैं न कि सफलता किसी की मोहताज नहीं होती। यही करके दिखाया है गम्हरिया निवासी दीप नारायण यादव के सुपुत्र अमित कुमार ने। इनकी सफलता को लेकर पूरे प्रखंड में खुशी का माहौल व्याप्त है।
मोबाइल पर सफल छात्र अमित ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही शिक्षण संस्थान मां भवानी कोचिंग सेंटर भागवत चौक गम्हरिया में हुई, जहां से उन्होंने नवोदय की परीक्षा पास की। उन्होंने बताया कि कोचिंग के प्राचार्य अरविंद कुमार प्रभाकर सर के सही मार्गदर्शन पर चलकर नवोदय की परीक्षा पास की है। उन्होंने प्राचार्य श्री प्रभाकर के मोबाइल पर मैसेज करके बताया कि"नवोदय जाना मेरे लाइफ का एक महत्वपूर्ण अवसर था, आप और नीलेश सर की वजह से ही हम तैयारी किए"। आगे उन्होंने सर को नमन करते हुए धन्यवाद दिया है।
प्राचार्य श्री प्रभाकर ने बताया कि अमित शुरू से ही लगनशील मेधावी और व्यवहारिक विद्यार्थी थे। शिष्टाचार उनके रग-रग में भरा हुआ था। उन्होंने बताया कि पढ़ाई से उन्हें बहुत प्यार था।
अमित कुमार उर्फ आशुतोष कुमार के पिताजी दीप यादव ने बताया कि इससे पूर्व भी वे कई प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता अर्जित की है। उन्होंने बताया कि 2017 में चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटना बीए और एल एल बी पास किया, उन्होंने 2019 में फैकल्टी ऑफ लॉ दिल्ली यूनिवर्सिटी से एल एल एम पोस्ट ग्रेजुएशन पास किया। उन्होंने बताया कि जुलाई 2018 में यूसीजी नेट ( जेआरएफ) क्वालीफाई किया। अमित ने बताया कि मैंने खुद से तैयारी किया किसी कोचिंग स्कूल का सहारा नहीं लिया। उन्होंने बताया कि मेरी एक किताब भी पब्लिश्ड हुआ है जिसका नाम है "क्रिमिनल मिनर एक्ट" इस सफलता का श्रेय उन्होंने गुरुजनों, माता-पिता एवं भाई-बहनों सहित सीनियर दोस्तों को दिया है।
Comments
Post a Comment