BNMU:"चार वर्षीय स्नातक डिग्री कोर्स के लिए ऑनलाइन अप्लाई 26 अप्रैल से
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में चार वर्षीय स्नातक डिग्री कोर्स/ पाठ्यक्रम के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य के फर्स्ट सेमेस्टर 2024- 2028 में ऑनलाइन अप्लाई हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो.(डॉ.) नवीन कुमार ने बताया कि 26 अप्रैल 2024 से 24 मई 2024 तक विश्वविद्यालय के युआईएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन समर्पित कर सकते हैं। उक्त जानकारी डीएसडब्ल्यू प्रो डॉ नवीन कुमार ने दी। बीएनएमयू के अंतर्गत मधेपुरा, सहरसा व सुपौल में 14 अंगीभूत तथा एफलिटेड कॉलेजों का संचालन होता है। जिसमें कला, विज्ञान तथा वाणिज्य के अंतर्गत 65 हजार सीटों पर नामांकन के लिए इस वर्ष ऑनलाइन अप्लाई लेना शुरू हुआ है। आठ सेमेस्टर बनाये गये हैं: भूपेंद्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय में स्नातक के अंतर्गत सत्र 2023-27 से च्वाइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम यानि सीबीसीएस सिलेबस लागू किया जा चुका है। सीबीसीएस सिलेबस के अंतर्गत स्नातक को चार साल का कर दिया गया है। जिसमें कुल आठ सेमेस्टर बनाये गये हैं। पहले छह सेमेस्टर की परीक