Posts

Showing posts from April, 2024

BNMU:"चार वर्षीय स्नातक डिग्री कोर्स के लिए ऑनलाइन अप्लाई 26 अप्रैल से

Image
मधेपुरा/बिहार: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में चार वर्षीय स्नातक डिग्री कोर्स/ पाठ्यक्रम के कला, विज्ञान एवं   वाणिज्य के फर्स्ट सेमेस्टर 2024- 2028 में ऑनलाइन अप्लाई  हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो.(डॉ.) नवीन कुमार ने बताया  कि  26 अप्रैल 2024 से 24 मई 2024 तक विश्वविद्यालय  के युआईएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन समर्पित कर सकते हैं। उक्त जानकारी डीएसडब्ल्यू प्रो डॉ नवीन कुमार ने दी। बीएनएमयू  के अंतर्गत मधेपुरा, सहरसा व सुपौल में 14 अंगीभूत तथा एफलिटेड कॉलेजों का संचालन होता है। जिसमें कला, विज्ञान तथा वाणिज्य के अंतर्गत 65 हजार सीटों पर नामांकन के लिए इस वर्ष ऑनलाइन अप्लाई लेना शुरू हुआ है। आठ सेमेस्टर बनाये गये हैं:  भूपेंद्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय में स्नातक के अंतर्गत सत्र 2023-27 से च्वाइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम यानि सीबीसीएस सिलेबस लागू किया जा चुका है। सीबीसीएस सिलेबस के अंतर्गत स्नातक को चार साल का कर दिया गया है। जिसमें कुल आठ सेमेस्टर बनाये गये हैं। पहले छह सेमेस्टर की परीक

मधेपुरा पहुंचे सीएम नीतीश कुमारः 5 दिनों तक करेंगे अन्य लोकसभा क्षेत्रों का दौरा

Image
आज मधेपुरा पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. जिला मुख्यालय अंतर्गत शहर के पूर्णिया गोला चौक स्थित एमएलसी ललन सर्राफ के निजी आवास पर करेंगे रात्रि विश्राम. वहीं अगले 5 दिनों तक मधेपुरा से ही सीएम श्री कुमार अन्य विभिन्न लोक सभा क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सीएम को लेकर जिला मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है, खासकर शहर के पूर्णिया गोला चौक आज पर सुबह से ही पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट तैयारियों का जायजा ले रहे थे. वहीं जदयू के प्रदेश महासचिव बिजेंद्र यादव ने बताया कि आज दोपहर करीब 3 बजे नीतीश कुमार मधेपुरा पहुंचे, अगले 5 दिनों तक वह मधेपुरा से हीं अन्य विभिन्न जगहों पर हेलीकॉप्टर से जाकर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उधर जदयू जिला अध्यक्ष डॉक्टर रमेश ऋषिदेव ने कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के प्रति लोगों में काफी विश्वास और श्रद्धा है मुख्यमंत्री के आने से मधेपुरा के लोगों में भी काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि मधेपुरा में अभी जनसभा की तिथि तय नहीं की गई

राजद उम्मीदवार के समर्थन में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने सभा को किया संबोधित

Image
मधेपुरा में राजद उम्मीदवार कुमार चंद्रदीप के समर्थन में बिहार सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सभा को किया संबोधित, कहा भाजपा से सावधान रहने की है जरूरत. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज मधेपुरा के रासबिहारी हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित किया. मधेपुरा लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी कुमार चंद्रदीप के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता पूरे देश में संविधान बदलने की बात कह रहे हैं. यह बाबा साहेब अंबेडकर का लिखा हुआ संविधान है, किसी माई के लाल में दम नहीं जो संविधान को बदल सके. उन्होंने कहा कि पढ़ाई, दवाई, सिंचाई के बारे में बात नहीं होती है. यही मोदी जी पहले कहते थे सत्ता में आएंगे अच्छे दिन लाएंगे. हर एक के खाते में 15-15 लाख रुपए देंगे. हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे. किसानों की आय दुगुना कर देंगे. 2022 तक सबका पक्का मकान बना देंगे. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे लेकिन उनके 10 साल के शासनकाल में इनमें से एक भी काम नही

राजद प्रत्याशी पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

Image
मधेपुरा:  बिना अनुमति के राजद के लोकसभा उम्मीदवार द्वारा चुनाव प्रचार करने के मामले में पुरैनी थाना में केस दर्ज किया गया है. इसे लेकर आदर्श आचार संहिता कोषांग की ओर से प्रेस सूचना जारी की गई है. जिसके मुताबिक 16 अप्रैल को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ. जिसकी जांच सेक्टर पदाधिकारी राजकिशोर झा के द्वारा कराई गई. जांचोपरांत पाया गया कि बिना अनुमति का राजद का लोकसभा उम्मीदवार कुमार चंद्रदीप के द्वारा चुनाव प्रचार किया जा रहा था, जो धारा-144 एवं आदर्श आचार संहिता की अवहेलना की गई है. इस आधार पर पुरैनी थाना में केस दर्ज की गई है. 

मधेपुरा: रामनवमी के मौके पर कड़ी सुरक्षा के बीच शहर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा।

Image
मधेपुरा में निकाली गयी कड़ी सुरक्षा के बीच रामनवमी की शोभा यात्रा. सैकड़ों की संख्या में राम भक्तों ने लिया शोभा यात्रा में भाग. दरअसल मधेपुरा जिले के सभी प्रखंड सहित ग्रामीणों इलाको में भी आज आचारसंहिता के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत निकाली गई रामनवमी के मौके पर शोभा यात्रा. सैकड़ों की संख्या में राम भक्तों ने लिया भाग, जिला प्रशासन का रहा भरपूर सहयोग। बता दें कि मधेपुरा में श्री राम नवमी शोभायात्रा के दौरान काफी संख्या में राम भक्त शामिल हुए. इस शोभा यात्रा में सैंकड़ों लोगों के साथ प्रभु श्री राम और हनुमान सहित अन्य भगवान की झांकी भी विभिन्न संस्थाओं के द्वारा निकाली गई. जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. सभी चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ पुलिस बल की पुख्ता व्यवस्था देखी गई. वहीं इस दौरान मधेपुरा के भाजपा नेता सह राम भक्त अंकेश गोप ने कहा कि आज रामनवमी के अवसर पर मधेपुरा में शोभायात्रा निकाली गई, जो मधेपुरा के पूरे शहर होते हुए यात्रा मधेपुरा कॉलेज चौक पर संपन्न हुई. उन्होंने कहा कि आज रामनवमी के मौ

मेडिकल दुकान से 44 कार्टून करीब 440 लीटर कफ सिरप बरामद।

Image
मुरलीगंज दुर्गा स्थान चौक के पास एक मेडिकल दुकान से 44 कार्टन करीब 440 लीटर कफ सिरप बरामद किया गया है.  एएसपी प्रमेन्द्र भारती ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई. दंडाधीकारी के द्वारा रंजीत मेडिकल को सील कर दिया गया. कफ सिरप के रैपर को बदलकर कोडीन युक्त कफ सिरप बेचने के बड़े मामले का हुआ खुलासा. मुरलीगंज सोमवार शाम 5:30 बजे शहर के वार्ड 11 दुर्गा स्थान चौक स्थित रंजीत मेडिकल स्टोर में सोमवार की शाम एएसपी प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में तीन थानों के संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी कर भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. मौके से मेडिकल एजेंसी के तीन कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया गया. मंगलवार को मुरलीगंज थाना पर एएसपी प्रवेंद्र भारती ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी मधेपुरा के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी, सूचना संकलन कर अवैध आग्नेयास्त्र एवं मादक पदार्थ के बरामदगी हेतु लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में बीते सोमवार को सूचना प्राप्त हुई थी कि मुरलीगंज दुर्गा स्थान चौक स्थित रंजीत मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित कोडी

अज्ञात मोटरसाइकिल की ठोकर से पांच वर्षीय बच्चे की मौत।

Image
                  मृतक (फ़ाइल फोटो) मधेपुरा जिले के शंकरपुर बाजार के नवटोलिया वार्ड -14 में एक अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने एक पांच वर्षीय बच्चे को जोरदार धक्का मार दिया, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई । बताया गया कि शनिवार के देर शाम अज्ञात मोटरसाइकिल चालकों ने नवटोलिया वार्ड-14 निवासी अवरेन्द्र यादव के 5 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार को मोटरसाइकिल चालक जोरदार ठोकर मारकर फरार हो गए। कुछ देर बाद आसपास के लोग जब घर से निकले तो देखा कि बच्चे सड़क किनारे पड़ा हुआ था। नजदीक जाने पर देखा तो स्थानीय लोगों ने तुरंत थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। तब-तक में बच्चों की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद दारोगा अभय कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इधर बच्चे की मौत पर माता पिता और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताया गया कि मृतक के पिता अमरेन्द्र यादव को एक पुत्र और एक पुत्री थी। एकलौते पुत्र की मौत पर परिवार में गहरे मातम का माहौल है। @मधेपुरा टाइम्स।

पूर्व मुखिया को गोली मारकर हत्या।

Image
मधेपुरा जिले के रतवारा थाना क्षेत्र के खापुर पंचायत के पूर्व मुखिया मुकेश कुमार मुन्ना को गोली मारकर एवं सर पर धारदार हथियार के वार कर हत्या कर दी गई. घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व मुखिया मुकेश कुमार मुन्ना गांव में ही हो रहे सरकारी सड़क ढलाई कार्य में दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने के लिए सोमवार की संध्या लगभग 6:00 बजे पहुंचा था इसी दौरान अपराधियों द्वारा धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं घटना की सूचना मिलते हैं रतवारा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई. हत्या को लेकर पूर्व मुखिया समर्थकों में खासा आक्रोश व्याप्त है. वहीं हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि पूर्व मुखिया मुकेश कुमार मुन्ना पर हत्या सहित कई आपराधिक मामले दर्ज है। इस बाबत रतवारा थाना अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शर्मा ने बताया कि अपराधियों की जल्द पहचान कर ली जाएगी। आलमनगर थाना पुलिस एवं रतवारा थाना पुलिस घटना स्थल पर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने में लगी हुई तथा आक्रो

चैती छठ पूजा के तीसरे दिन छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य काे दिया अर्घ्य

Image
मधेपुरा:  चैती छठ पर रविवार शाम डूबते सूर्य काे अर्घ्य दिया गया. साेमवार काे उगते सूर्य काे अर्घ्य दिया जाएगा. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए शहर के भीरखी नवटोलिया छठ घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इस दौरान व्रतियों ने भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य देकर संतान और परिवार की मंगल कामना के लिए प्रार्थना की. दाेपहर चार बजे से ही व्रतधारी और उनके परिजन विभिन्न घाटाें की ओर निकल पड़ी थीं.छठ घाट पर बड़ी संख्या में छठ व्रती अपने परिवार के साथ पहुंचीं. यह नजारा कार्तिक मास में होने वाली छठ पूजा से कम नहीं था. इन जगहों पर गर्मी के बावजूद लोगों में उत्साह देखने को मिला.  वहीं, सोमवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ व्रत का समापन होगा. अर्घ्य के दौरान केलवा जे फरेला घवद से, ओह पर सुगा मेड़राय..., कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए..., सेविले चरण तोहार हे छठी मइया, महिमा तोहर अपार..., उगु न सुरुज देव भइलो अरग के बेर... आदि गीतों से नदी घाट गूंजते रहे. वहीं खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आई नगर परिषद ने सुपरवायेजर अन्वर आलम के द्वारा छठ घाट की सफाई कर

मधेपुरा में राजद प्रत्याशी कुमार चंद्रदीप के समर्थन में एक जुट हुए कार्यकर्ता

Image
आज शहर के एक निजी विवाह भवन परिसर में इंडिया गठबंधन की हुई अहम बैठक, महागठबंधन के सभी दलों के पार्टी कार्यकर्ताओं ने लिया भाग। राजद विधायक सह पूर्व मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने पार्टी में अंतर कलह को किया सिरे से खारिज, कहा हम एक जुट होकर भारी बहुमत से जीत लेंगे चुनाव मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित एक निजी होटल परिसर में रविवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। पूर्व शिक्षा मंत्री व सदर विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि चुनौतियां स्वीकार करना राष्ट्रीय जनता दल और इंडिया गठबंधन का दस्तूर रहा है। उन्होंने कहा कि हम बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दिए हैं और आगे भी देंगे। उन्होंने कहा कि बिहार और देश की जनता खोज रही है कि दो-दो करोड़ नौकरी और 15-20 लाख रुपए खाता में देने वाले कहां है। सीमा सरहद की चौकसी में हम फेल कर रहे हैं। चीन प्रतिदिन आंख दिखा रहा है। यहां तक कि पड़ोसी देश नेपाल भी हमारी जमीन को कब्जा कर रहा है। किसान तबाह है और महंगाई चरम पर है। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी

मतदाता जागरूकता के लिए लगाया चौपाल

Image
गम्हरिया:  मंगलवार को ई-किसान भवन गम्हरिया में किसान चौपाल-सह-मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी, मधेपुरा एवं प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, गम्हरिया के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कृषि विज्ञान केन्द्र, मधेपुरा के वैज्ञानिकों द्वारा किसान चौपाल कार्यक्रम के अंर्तगत तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया. जिसमें उन्नत कृषि, नवीन तकनीक एवं फसलों में लगने वाले रोग के उपचार संबंधी चर्चा की गयी. किसान चौपाल में उपस्थित कृषकों एवं प्रसार पदाधिकारियों के बीच जिला कृषि पदाधिकारी, मधेपुरा द्वारा आधुनिक कृषि यंत्र का उपयोग बुआई से लेकर कटाई तक करने का निदेश दिया गया.  साथ ही खेतों में रसायनिक खाद के उपयोग कम करते हुए वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन एवं उपयोग हेतु विशेष अभियान चलाने को कहा गया. प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, गम्हरिया द्वारा बताया गया कि मिट्टी का जाॅंच कराते हुये मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुरूप मिट्टी में उर्वरक का प्रयोग करें. मतदाता को जागरूक करने हेतु उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी, मधेपुरा द्वारा ‘‘मधेपुरा है तैयार, मतदान करेगें सब इस बार’’ का नारा दिया

आरजेडी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की लिस्ट

Image
डेस्क:  आरजेडी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है. सारण और पाटलिपुत्र सीट से लालू प्रसाद की बेटी चुनाव लड़ेंगी. रोहिणी आचार्य सारण तो पाटलिपुत्र से तीसरी बार मीसा भारती को प्रत्याशी बनाया है. इससे पहले लालू प्रसाद कई सीटों पर सिंबल बांट चुके हैं. हालांकि, आज पहली बार पार्टी की ओर से आधिकारिक सूची जारी की गई है. वहीं, सीवान से किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गई है. चिराग पासवान के मुकाबले हाजीपुर से शिवचंद्र राम पर पार्टी ने भरोसा जताया है. महागठबंधन में सीट शेयरिंग के तहत आरजेडी को 26 सीट मिली थीं. आरजेडी ने अपने कोटे से 3 सीट मुकेश सहनी की पार्टी VIP को दिया है. बक्सर से आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदनांद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.  वैशाली से विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला, गया से कुमार सर्वजीत पासवान, नवादा से श्रवण कुशवाहा, दरभंगा से ललित यादव, सुपौल से सिंहेश्वर विधायक चन्द्रहास चौपाल, जमुई से अर्चना रविदास, बांका से जय प्रकाश यादव, पूर्णिया से बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा औरंगाबाद से अभय

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

Image
मधेपुरा:  सदर थाना क्षेत्र के भीरखी रेलवे पुल से पश्चिम ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है. युवक का एक हाथ पूरी तरह कट गया. सिर में भी गंभीर जख्म के निशान है. युवक उजले रंग का शर्ट, लाल रंग का गंजी और जींस पहना हुआ है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. किसी ने घटना की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को शिनाख्त कराने का प्रयास की. लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव की पहचान के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है. मृतक की उम्र लगभग 30 साल के आसपास बताई जा रही है. यह हादसा है या आत्महत्या इसका पता तो पहचान होने के बाद ही लग पाएगा. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की  शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. आसपास के थानों से जानकारी ली जा रही है. शिनाख्त के लिए शोशल मीडिया की मदद ली जा रही है.