राजद प्रत्याशी पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज


मधेपुरा: बिना अनुमति के राजद के लोकसभा उम्मीदवार द्वारा चुनाव प्रचार करने के मामले में पुरैनी थाना में केस दर्ज किया गया है. इसे लेकर आदर्श आचार संहिता कोषांग की ओर से प्रेस सूचना जारी की गई है. जिसके मुताबिक 16 अप्रैल को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ. जिसकी जांच सेक्टर पदाधिकारी राजकिशोर झा के द्वारा कराई गई. जांचोपरांत पाया गया कि बिना अनुमति का राजद का लोकसभा उम्मीदवार कुमार चंद्रदीप के द्वारा चुनाव प्रचार किया जा रहा था, जो धारा-144 एवं आदर्श आचार संहिता की अवहेलना की गई है. इस आधार पर पुरैनी थाना में केस दर्ज की गई है. 

Comments

Popular posts from this blog

रंगकर्मियों ने नाटक के माध्यम से दिया संदेश

सावन में श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा सिंहेश्वर धाम?

गम्हरिया प्रखंड के औराही निवासी प्रख्यात समाजसेवी व पूर्व प्रधानाध्यापक बीरेंद्र बाबू नहीं रहे।