साथ ही खेतों में रसायनिक खाद के उपयोग कम करते हुए वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन एवं उपयोग हेतु विशेष अभियान चलाने को कहा गया. प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, गम्हरिया द्वारा बताया गया कि मिट्टी का जाॅंच कराते हुये मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुरूप मिट्टी में उर्वरक का प्रयोग करें. मतदाता को जागरूक करने हेतु उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी, मधेपुरा द्वारा ‘‘मधेपुरा है तैयार, मतदान करेगें सब इस बार’’ का नारा दिया गया. इस वर्ष नये मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो गयी है, उनको मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया. साथ ही ‘‘मतदान एक जिम्मेवारी, उम्र अठारह की है बारी’’ का नारा दिया गया. इस कार्यक्रम में डाॅ. एसपी सिंह डाॅ. अनिल कुमार, वैज्ञानिक, सिचांई अनुसंधान केन्द्र, कृषि विज्ञान केन्द्र, मधेपुरा एवं प्रखण्ड के सभी पदाधिकारी/कर्मी, प्रगतिशील कृषक उपस्थित थें.
Comments
Post a Comment