आरजेडी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की लिस्ट

imagesडेस्क: आरजेडी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है. सारण और पाटलिपुत्र सीट से लालू प्रसाद की बेटी चुनाव लड़ेंगी. रोहिणी आचार्य सारण तो पाटलिपुत्र से तीसरी बार मीसा भारती को प्रत्याशी बनाया है. इससे पहले लालू प्रसाद कई सीटों पर सिंबल बांट चुके हैं. हालांकि, आज पहली बार पार्टी की ओर से आधिकारिक सूची जारी की गई है. वहीं, सीवान से किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गई है. चिराग पासवान के मुकाबले हाजीपुर से शिवचंद्र राम पर पार्टी ने भरोसा जताया है. महागठबंधन में सीट शेयरिंग के तहत आरजेडी को 26 सीट मिली थीं. आरजेडी ने अपने कोटे से 3 सीट मुकेश सहनी की पार्टी VIP को दिया है. बक्सर से आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदनांद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. 

वैशाली से विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला, गया से कुमार सर्वजीत पासवान, नवादा से श्रवण कुशवाहा, दरभंगा से ललित यादव, सुपौल से सिंहेश्वर विधायक चन्द्रहास चौपाल, जमुई से अर्चना रविदास, बांका से जय प्रकाश यादव, पूर्णिया से बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा औरंगाबाद से अभय कुमार कुशवाहा, हाजीपुर से शिवचंद्र राम, अररिया से शाहनवाज आलम, जहानाबाद से सुरेंद्र प्रसाद, मुंगेर से अनीता देवी महतो, उजियारपुर से आलोक कुमार मेहता, सीतामढ़ी से अर्जुन राय, मधुबनी से मो. अली अशरफ फातमी, वाल्मीकि नगर से दीपक यादव, शिवहर से रितू जायसवाल और मधेपुरा से प्रो. कुमार चंद्रदीप को मैदान में उतारा गया है. 

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त