वैशाली से विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला, गया से कुमार सर्वजीत पासवान, नवादा से श्रवण कुशवाहा, दरभंगा से ललित यादव, सुपौल से सिंहेश्वर विधायक चन्द्रहास चौपाल, जमुई से अर्चना रविदास, बांका से जय प्रकाश यादव, पूर्णिया से बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा औरंगाबाद से अभय कुमार कुशवाहा, हाजीपुर से शिवचंद्र राम, अररिया से शाहनवाज आलम, जहानाबाद से सुरेंद्र प्रसाद, मुंगेर से अनीता देवी महतो, उजियारपुर से आलोक कुमार मेहता, सीतामढ़ी से अर्जुन राय, मधुबनी से मो. अली अशरफ फातमी, वाल्मीकि नगर से दीपक यादव, शिवहर से रितू जायसवाल और मधेपुरा से प्रो. कुमार चंद्रदीप को मैदान में उतारा गया है.
Comments
Post a Comment