चैती छठ पूजा के तीसरे दिन छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य काे दिया अर्घ्य

IMG_20240414_204058मधेपुरा: चैती छठ पर रविवार शाम डूबते सूर्य काे अर्घ्य दिया गया. साेमवार काे उगते सूर्य काे अर्घ्य दिया जाएगा. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए शहर के भीरखी नवटोलिया छठ घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इस दौरान व्रतियों ने भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य देकर संतान और परिवार की मंगल कामना के लिए प्रार्थना की. दाेपहर चार बजे से ही व्रतधारी और उनके परिजन विभिन्न घाटाें की ओर निकल पड़ी थीं.छठ घाट पर बड़ी संख्या में छठ व्रती अपने परिवार के साथ पहुंचीं. यह नजारा कार्तिक मास में होने वाली छठ पूजा से कम नहीं था. इन जगहों पर गर्मी के बावजूद लोगों में उत्साह देखने को मिला. 

वहीं, सोमवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ व्रत का समापन होगा. अर्घ्य के दौरान केलवा जे फरेला घवद से, ओह पर सुगा मेड़राय..., कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए..., सेविले चरण तोहार हे छठी मइया, महिमा तोहर अपार..., उगु न सुरुज देव भइलो अरग के बेर... आदि गीतों से नदी घाट गूंजते रहे. वहीं खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आई नगर परिषद ने सुपरवायेजर अन्वर आलम के द्वारा छठ घाट की सफाई करवाई गई. इस दौरान छठ घाट पर अवस्थित काली मंदिर व्यवस्था गोपी पंडित भी मौजूद रहें. उन्होंने सभी छठ व्रतियों से शांति एवं श्राद्ध भाव से छठ मनाने की अपील की.  

मधेपुरा खबर।

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त