तीन दिवसीय सत्संग को लेकर निकाली गई शोभायात्रा

मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय के भागवत चौक स्थित यश कृष एचपी गैस के समीप संत श्री असंग देव जी महाराज के मुखारविं से तीन दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया. जिसको लेकर परम पूज्य स्वामी श्री असंग देव जी महाराज के आगमन पर सैकड़ों गाड़ी एवं गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाला गया. 

शोभा यात्रा टोका पेट्रोल पंप के समीप से सूरजगंज बाजार होते हुए थाना चौक बस स्टैंड होते हुए सत्संग स्थल तक पहुंची. वहीं परम पूज्य स्वामी श्री असंग देव जी महाराज ने कहा कि सत्संग से लोगों को सुख समृद्धि सद्बुद्धि मिलती है. वहीं आयोजक सुनील कुमार मुन्ना ने बताया कि दूर-दूर से सत्संग में भाग लेने के लिए श्रद्धालुगण पधार रहे हैं, जिसको लेकर सभी व्यवस्था पूर्ण हो चुकी है. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की उत्तम व्यवस्था, भोजन पानी पीने की व्यवस्था एवं भंडारा का व्यवस्था किया गया है. 

मौके पर कीस्टो भगत, रघुनंदन भगत, मनोज कुमार, प्रमोद भगत, उदय भगत, मुकेश भगत, पवन भगत, मो. मुन्ना, संजय भगत, मनोहर भगत, संजय राय, बब्लू मंडल, प्रमोद यादव, दीप नारायण, राजेश दास, विनोद यादव, संबोध साह, अरविंद भगत मुन्ना, गणेश पासवान, देवु मेहता, साधनसु यादव, शंकर भगत आदि मौजूद थे.

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त