जाम की समस्या को ले डीएम को सौंपा ज्ञापन

मधेपुरा: शनिवार को शहर की विभिन्न समस्याओं के निदान, शहर को जाम से मुक्ति के लिए अतिक्रमण हटाने, सौंदर्यीकरण करने एवं खाली पड़े जगह पर सब्जी बाजार बनाए जाने को लेकर सिविल सोसाइटी का शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिला. जिलाधिकारी से मिलकर उन्हे शहर को जाम से निजात दिलाने हेतु अतिक्रमण हटाने उसके साथ ही दुकानदारों के हित में फल सब्जी वालों के लिए सदर हॉस्पिटल के पास पानी टंकी कैंपस को फल सब्जी बाजार के रूप में विकसित किये जाने का सुझाव दिया. सिविल सोसाइटी के शिष्टमंडल में अध्यक्ष डॉ एस एन यादव, उपाध्यक्ष डॉ जवाहर पासवान, डॉ आर के पप्पू, सचिव राकेश रंजन एवं चंद्रिका यादव मौजूद रहे. शिष्टमंडल ने जाम के कारण को विस्तार से बताया. अतिक्रमण हटाने की मांग करने के साथ साथ जिलाधिकारी से यह अनुरोध भी किया गया कि सामने दिवाली एवं महापर्व छठ रहने के कारण अतिक्रमण हटाने का अभियान छठ बाद चलाई जाए. शहर के मुख्य मार्ग मे कॉलेज चौक से लेकर कर्पूरी चौक तक सड़क एवं नाले के बीच पेवर ब्लॉक लगाए जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने बताया की पथ निर्माण विभाग को एस्टिमेट बनाकर विभाग को भेजने का निर्देश दिया जा चुका है. जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में निम्न मांगें शामिल रही. शहर में जाम की समस्या काफी गंभीर है. जगह जगह दुकान के बाहर स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण कर लिया गया है. जिससे सड़क संकरी हो गयी है. उसपर फल व सब्जी की दुकाने सड़क से सटाकर लगा दी जाती है. जिससे आमलोग काफी प्रभावित होते है. अक्सर जाम लगी रहती है. शहर का मुख्य सड़क कर्पूरी चौक से लेकर कॉलेज चौक तक कमोबेश यही स्थिती है. इसीलिए अनुरोध हैं कि शहर के मुख्य सड़को से अतिक्रमण हटाया जाय. हालांकि वही चिंहित कुछ जगहो पर सड़क के बीच डीवाईडर लगाया जाय. फल व सब्जी दुकाने शहर की सड़क को संकरी करने व जाम लगने के मुख्य कारण में से एक प्रमुख कारण है. इसीलिए जाम से निदान के साथ दुकानदारों के हित में हमारा सुझाव हैं कि फल सब्जी वाले के लिए सदर हॉस्पिटल के पास पानी टंकी कैंपस को फल सब्जी बाजार के रूप में विकसित किया जाए। पानी टंकी कैंपस की लंबाई तकरीबन 200 फिट एवं लगभग इतनी ही चौडाई है. यह जगह शहर के बीचों- बीच है. फिल्हाल यह जगह कुड़ों-कचड़ो एवं सदर हॉस्पिटल के मेडिकल वेस्ट का डंपिंग जोन बना हुआ है. इस जगह को विभिन्न संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर इसे सब्जी बाजार के रूप मे विकसित किया जा सकता है. नगर परिषद द्वारा इसमे फल व सब्जी दुकन्दारों के लिए स्थायी अथवा अस्थायी शेड का निर्माण कराया जा सकता है. लाईटिंग व शौचालय की व्यवस्था कर इसे बेहतर फल सब्जी बाजार के रूप में विकसित किया जा सकता है. पूर्व में भी सब्जी बाजार को यहाँ (पानी टंकी कैंपस) लाने की कोशिश की गयी लेकिन योजनाबद्ध तरीके से इसे विकसित नही किया जा सका। हालांकि आज भी सड़क किनारे की तरफ से आधा दर्जन से अधिक सब्जी दुकाने है. बाजार में वाहन पार्किंग की सुविधा कही नही है. इसीलिए मार्केटिंग के लिए आने वाले लोग सड़क पर ही अपनो वाहनो को लगाकर मार्केटिंग करते है जिस वजह से सड़क जाम हो जाया करती हैं. मधेपुरा होटल के उत्तर तरफ जिला परिषद की प्रेस (बंद) हैं. वहाँ काफी जगह खाली पड़ी हुई है. उस जगह को वाहन पार्किंग स्थल के रूप के चिंहित किया जा सकता है. वही सदर थाना के बाहर एवं सदर हॉस्पिटल के बाहर सड़क किनारे के खाली पड़े जगह को पार्किंग स्थल के रूप मे चिंहित किया जा सकता है. टीपी कॉलेज से आगे पीएचईडी का खाली कैंपस है. वहाँ भी दक्षिण दिशा की तरफ सब्जी की दुकाने एवं उत्तर दिशा की तरफ वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जा सकती है. कॉलेज चौक से लेकर कर्पूरी चौक एवं वहाँ से स्टेशन चौक तक सड़क एवं नाले के बीच पेवर ब्लॉक और लाइटिंग कराई जाए. इससे जाम की समस्या से निजात मिलने के साथ ही साथ शहर का सौंदर्यीकरण भी हो जायेगा. वही बिजली पोल पर लाइटिंग एवं रंगीन तिरंगा वाला झालर लगाया जाये. इससे शहर खूबसूरत दिखेगा. शहर के प्रत्येक चौक चौराहे पर नगर परिषद के नाले पर महिला व पुरुष के लिए सार्वजनिक मूत्रालय की व्यवस्था की जाए.

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त