गम्हरिया प्रखंड के औराही निवासी प्रख्यात समाजसेवी व पूर्व प्रधानाध्यापक बीरेंद्र बाबू नहीं रहे।

गम्हरिया,मधेपुरा :  गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत औराही एकपरहा पंचायत  के औराही निवासी बीरेंद्र प्रसाद यादव का का निधन उनके पैतृक गांव औराही में बीते 5 अक्टूबर 2023 की शाम हो गया। बिरेंद्र बाबू सियाराम उच्च विद्यालय जगवानी के पूर्व प्रधानाध्यापक थे। वे समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाते थे। वे गांव घर के झगड़े को बड़े ही सलीके ढंग से सुलझाते थे। वे हमेशा सच को साथ देते थे। उनके निधन से गम्हरिया प्रखंड एवम उनके आसपास गांवों के लोगों को बहुत ही सदमा पहुंचा है।अचानक चले जाने से प्रखंडवासी स्तब्ध है।प्रखंड वासी एक सच फैसला करने वाले इंसान को खो दिया। उनके इस तरह से चले जाने से गम्हरिया के प्रखंड प्रमुख शशि कुमार,समाजसेवी अरुण कुमार,धर्मेंद्र ,बाल विद्या विहार , गम्हरिया के हीरा बाबू सहित कई शिक्षक, आशीष आनंद, मां भवानी कोचिंग सेंटर, गम्हरिया के प्राचार्य अरविंद कुमार प्रभाकर सहित प्रखंडवासियो ने दुःख प्रकट किया है। बता दे कि बिरेंद्र बाबू अपने पीछे दो पुत्र शशिभूषण(50 वर्ष) ,शांतिभूषण (47वर्ष) तथा दो पुत्री छोड़ गए। 81 वर्ष की अवस्था में उनके निधन से इलाके में शौक की लहर है।

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त