परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया स्थगित, छात्र परेशान
- Get link
- X
- Other Apps
मधेपुरा: बीएन मंडल विश्वविद्यालय में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर (दिसंबर 2023) में नामांकित छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि स्थगित कर दी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशिभूषण ने बताया कि 8 से 12 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की गई थी. ऑन स्पॉट नामांकन के कारण परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई. फिलहाल परीक्षा फॉर्म भरने प्रक्रिया को स्थगित कर दी गई है. उन्होंने बताया कि 15 से 18 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भराए जाने की संभावना है. बता दें कि विश्वविद्यालय द्वारा दो बार परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी की गई थी. पहली बार बिना विलंब शुल्क के साथ 05 से फरवरी 09 तक, जबकि विलंब शुल्क के साथ 12 फरवरी तक रखी गई थी.
दूसरी बार बिना विलंब शुल्क के साथ 8 से 12 फरवरी तक, जबकि विलंब शुल्क के साथ 13 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित गई थी. परीक्षा की तिथि 28 फरवरी से शुरू हो की घोषणा की गई थी. सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब विश्वविद्यालय पूरी तरह से परीक्षा लेने के लिए तैयार नहीं हो जाती है तो परीक्षा की तिथि घोषित क्यों कर देती है. या विश्वविद्यालय छात्रों को परेशान करने के उद्देश्य से इस तरह की हरकत करती है. जब भी विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी फॉर्म भरने की तिथि जारी की जाती है, तो उक्त तिथि के दो-तीन दिन बाद ही फॉर्म भरने प्रक्रिया शुरू होती है. तब तक छात्र फॉर्म भरने के लिए साइबर कैफे की दुकान-दुकान भटकते रहते हैं.
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment