बीएनएमयू में पीजी परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी, तैयारी में जुटा परीक्षा विभाग

bnmu-gagte-new_copy_1600x1077मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर (दिसंबर 2023) की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अधिसूचना जारी कर दी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशिभूषण ने बताया कि पीजी के छात्र बिना विलंब शुल्क के 8 से 12 फरवरी तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. जबकि विलंब शुल्क के साथ 13 फरवरी तक भरा जा सकता है. परीक्षा 28 फरवरी से आयोजित की जाएगी. उन्होंने छात्रों से अपील की है कि यूएमआइएस पोर्टल पर यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर सभी अपना परीक्षा फॉर्म भरकर अपने विभाग या कॉलेज में जमा कर दें.

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त