जन जागृति हेल्थ एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी पटना के तत्वाधान में आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य जांच परीक्षा संपन्न


संवाददाता:-  अरविन्द कुमार प्रभाकर//जन जागरण संदेश
जन जागृति हेल्थ एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी पटना के तत्वाधान में बिहार के मधेपुरा जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत सियाराम प्लस टू उच्च विद्यालय जोगबनी के प्रांगण में सामुदायिक स्वास्थ्य साक्षरता प्रशिक्षण के तहत सोसाइटी  के निर्देशक राज कुमार पाठक, प्रबंधक दीपू कुमार सिंह ,सचिव संतोष कुमार पाठक ,अनुदेशक विनीत कुमार, अनुदेशक मनजीत कुमार यादव की देखरेख में सामुदायिक स्वास्थ्य जांच परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में तकरीबन 200 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।मौके पर सियाराम प्लस टू उच्च विद्यालय जोगबनी के प्राचार्य अनिल यादव ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। परीक्षा नियंत्रक आनंद कुमार मंडल, प्रिया कुमारी, मोनिका कुमारी एवम् अतुल कुमार ने बताया कि इस परीक्षा के उपरांत परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। परीक्षार्थी गुड़िया कुमारी ने बताया कि परीक्षा में कुल 44 प्रश्नों को पूछा गया था, जिसमें कुछ प्रश्न कठिन तो कुछ प्रश्न सरल थे। उन्होंने बताया कि खंड "क"में 30 और खंड "ख्" में 14 प्रश्न पूछे गए थे| सभी प्रश्नों के लिए कुल 300 मार्क निर्धारित थे।
     जन जागृति हेल्थ एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी,पटना निदेशक राजकुमार पाठक , प्रबंधक दीपू कुमार सिंह एवम अनुदेशक विनीत कुमार और मनजीत कुमार यादव ने बताया कि शिक्षित युवक एवं युवतियों को स्वास्थ्य के मामले में स्वावलंबन बनाने, ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के रूप में कार्य करने एवम जन कल्याणकारी उचित परामर्श देने हेतु गम्हरिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य साक्षरता प्रशिक्षण का आयोजन बीते दिनों किया गया था,जिसकी आज जांच परीक्षा ली गई। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
      गम्हरिया प्रखंड के जिला परिषद प्रतिनिधि डॉक्टर रवि शंकर उर्फ पिंटू यादव ने कहा  इससे समाज की बेरोजगारी दूर होगी और समाज का जनकल्याण भी होगा, और ग्रामीण स्तर पर ग्रामीण चिकित्सक रोगियों को अच्छी तरह से देखभाल भी करेगा।
        मौके पर परीक्षा टीम के राजा रोशन सहित परीक्षा केंद्र से बाहर परीक्षार्थी के दर्जनों अभिभावक मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त