Posts

Showing posts from July, 2023

संगीत विभाग में प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित

Image
मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के अंतर्गत पार्वती साइंस कॉलेज के संगीत विभाग में बुधवार को पीजी फर्स्ट सेमेस्टर 2022-24 सत्र के छात्रों का प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित हुआ. प्रैक्टिकल परीक्षा विभागाधक्ष प्रो. रीता कुमारी ने छात्रों का लिया. प्रैक्टिकल परीक्षा में मौजूद सभी छात्रों का विभागाध्यक्ष ने स्वर, लय एवं ताल को बारीकी से सुना. साथ ही नियमित क्लास नहीं आने वाले छात्रों को हिदायत भी दी गई. उन्होंने कहा अगर सभी छात्र नियमित क्लास आएंगे तो आप संगीत की बारीकियों को और भी अच्छे तरीके से समझ पाएंगे. जिससे आगामी परीक्षा में और भी बेहतर तरीके से प्रैक्टिकल परीक्षा में अपनी प्रस्तुति दे पाएंगे. मौके पर छात्र सुनीत साना, पूजा कुमारी, देवराम कुमार यादव, प्रियंका कुमारी, मिथिलेश कुमार, रामप्रवेश कुमार सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे. 

मंडल विश्वविद्यालय का नया कारनामा आया सामने

Image
मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. पीजी फर्स्ट सेमेस्टर 2022-24 सत्र की परीक्षा 28 जुलाई से आयोजित है. परिक्षा से 2 दिन पहले यूएमआईएस यानी यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम के द्वारा परीक्षा प्रवेश पत्र जारी किया गया. परीक्षा प्रवेश पत्र में दिसंबर 2022 की जगह दिसंबर 2023 लिखकर प्रकाशित किया गया है. कुछ ऐसे भी प्रवेश पत्र है जिसमें सिर्फ छात्र का फोटो लगा हुआ है बाकी छात्र का डिटेल लिखा हुआ नहीं है. परीक्षा प्रवेश पत्र 26 जुलाई यानी बुधवार की देर शाम प्रकाशित की गई. प्रवेश पत्र जारी होने की सूचना जैसे ही छात्रों को मिली छात्रों द्वारा डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लिया गया. छात्रों ने इस बात पर गौर नहीं किया कि प्रवेश पत्र में दिसंबर 2023 लिखा हुआ है.  कुछ देर के बाद विश्वविद्यालय द्वारा एक ऑडियो वायरल किया गया जिस ऑडियो में यह बोला जा रहा है कि गलती से दिसंबर 2023 लिखा गया है, जबकि दिसंबर 2022 होना चाहिए. विश्वविद्यालय इस पर काम कर रही है इसलिए आप लोग एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड ना करें. गडबड़ी ठीक होने के बाद आप लोग एडमिट कार्ड

परिक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी

Image
मधेपुरा खबर के खबर का हुआ बड़ा असर. खबर प्रकाशित करने के कुछ घंटों के बाद ही बीएन मंडल विश्वविद्यालय के प्रशासन हरकत में आए. और रविवार को भी UMSI कार्यालय खुलवा कर पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2022-2024 में जिन विषयों में परिक्षा फॉर्म भरने का ऑप्शंस नहीं दिया जा रहा था उसे अपडेट करवाया गया. जिसके बाद रविवार देर शाम तक सारी समस्याओं को दूर कारवा ली गई. हालंकि सोमवार को जानकारी के अभाव में कुछ छात्र ही अपना परीक्षा फॉर्म भड़ पाए. जिसके बाद परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशि भूषण कुमार ने फॉर्म भरने की तिथि भी बढ़ा दी. जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पीजी प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2022-24 का परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 19 जुलाई तक भरा जाएगा. जबकि विलंब शुल्क के साथ 20 तक फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की गई है. परीक्षा फॉर्म यूएमआईएस के माध्यम से ऑनलाइन भरा जा रहा है. अब जो समस्या पूर्व में आ रही थी उसे दूर कर ली गई है. 

परीक्षा नियंत्रक बने प्रो. शशिभूषण

Image
मधेपुरा:  बीएनएमभी, महाविद्यालय साहुगढ़ मधेपुरा के भौतिकी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर शशिभूषण ने शनिवार को बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक के रूप में योगदान दिया. उपकुलकचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि शशिभूषण ने 11 सितंबर, 1985 में बीएनएमभी महाविद्यालय में व्याख्याता के रूप में योगदान दिया. वे तीन वर्षों तक एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी भी रहे. उन्होंने बताया कि शशिभूषण ने जनवरी 2013 में उपकुलकचिव (पंजीयन) के रूप में योगदान दिया था. फिर वे 2017 में उपकुलकचिव (परीक्षा) बने थे.  इन्होंने पुनः 2018 में उपकुलकचिव (पंजीयन) एवं 2019 में उपकुलकचिव (परीक्षा) की जिम्मेदारी संभाली और पेंडिंग रिजल्ट सुधारने में अहम भूमिका निभाई. वे जून 2021 से नोडल पदाधिकारी (यूएमआईएस) के दायित्वों का निर्वह्न कर रहे हैं. इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू डॉ. राजकुमार सिंह, कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर, उपकुलकचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर, सीनेटर रंजन यादव, शोधार्थी माधव कुमार, दिलीप कुमार दिल, सौरभ कुमार चौहान आदि उपस्थित थे.