परिक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी
मधेपुरा
खबर के खबर का हुआ बड़ा असर. खबर प्रकाशित करने के कुछ घंटों के बाद ही
बीएन मंडल विश्वविद्यालय के प्रशासन हरकत में आए. और रविवार को भी UMSI
कार्यालय खुलवा कर पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2022-2024 में जिन विषयों में
परिक्षा फॉर्म भरने का ऑप्शंस नहीं दिया जा रहा था उसे अपडेट करवाया गया.
जिसके बाद रविवार देर शाम तक सारी समस्याओं को दूर कारवा ली गई. हालंकि
सोमवार को जानकारी के अभाव में कुछ छात्र ही अपना परीक्षा फॉर्म भड़ पाए.
जिसके बाद परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशि भूषण कुमार ने फॉर्म भरने की तिथि भी
बढ़ा दी. जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पीजी प्रथम
सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. पीजी प्रथम सेमेस्टर
सत्र 2022-24 का परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 19 जुलाई तक भरा जाएगा.
जबकि विलंब शुल्क के साथ 20 तक फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित की गई है.
परीक्षा फॉर्म यूएमआईएस के माध्यम से ऑनलाइन भरा जा रहा है. अब जो समस्या
पूर्व में आ रही थी उसे दूर कर ली गई है.
Comments
Post a Comment