परीक्षा नियंत्रक बने प्रो. शशिभूषण
- Get link
- X
- Other Apps
मधेपुरा: बीएनएमभी, महाविद्यालय साहुगढ़ मधेपुरा के भौतिकी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर शशिभूषण ने शनिवार को बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक के रूप में योगदान दिया. उपकुलकचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि शशिभूषण ने 11 सितंबर, 1985 में बीएनएमभी महाविद्यालय में व्याख्याता के रूप में योगदान दिया. वे तीन वर्षों तक एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी भी रहे. उन्होंने बताया कि शशिभूषण ने जनवरी 2013 में उपकुलकचिव (पंजीयन) के रूप में योगदान दिया था. फिर वे 2017 में उपकुलकचिव (परीक्षा) बने थे.
इन्होंने पुनः 2018 में उपकुलकचिव (पंजीयन) एवं 2019 में उपकुलकचिव (परीक्षा) की जिम्मेदारी संभाली और पेंडिंग रिजल्ट सुधारने में अहम भूमिका निभाई. वे जून 2021 से नोडल पदाधिकारी (यूएमआईएस) के दायित्वों का निर्वह्न कर रहे हैं. इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू डॉ. राजकुमार सिंह, कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर, उपकुलकचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर, सीनेटर रंजन यादव, शोधार्थी माधव कुमार, दिलीप कुमार दिल, सौरभ कुमार चौहान आदि उपस्थित थे.
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment