मंडल विश्वविद्यालय का नया कारनामा आया सामने
मधेपुरा: भूपेंद्र
नारायण मंडल विश्वविद्यालय अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. पीजी
फर्स्ट सेमेस्टर 2022-24 सत्र की परीक्षा 28 जुलाई से आयोजित है. परिक्षा
से 2 दिन पहले यूएमआईएस यानी यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम के
द्वारा परीक्षा प्रवेश पत्र जारी किया गया. परीक्षा प्रवेश पत्र में दिसंबर
2022 की जगह दिसंबर 2023 लिखकर प्रकाशित किया गया है. कुछ ऐसे भी प्रवेश
पत्र है जिसमें सिर्फ छात्र का फोटो लगा हुआ है बाकी छात्र का डिटेल लिखा
हुआ नहीं है. परीक्षा प्रवेश पत्र 26 जुलाई यानी बुधवार की देर शाम
प्रकाशित की गई. प्रवेश पत्र जारी होने की सूचना जैसे ही छात्रों को मिली
छात्रों द्वारा डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लिया गया. छात्रों ने इस बात
पर गौर नहीं किया कि प्रवेश पत्र में दिसंबर 2023 लिखा हुआ है.
कुछ
देर के बाद विश्वविद्यालय द्वारा एक ऑडियो वायरल किया गया जिस ऑडियो में
यह बोला जा रहा है कि गलती से दिसंबर 2023 लिखा गया है, जबकि दिसंबर 2022
होना चाहिए. विश्वविद्यालय इस पर काम कर रही है इसलिए आप लोग एडमिट कार्ड
अभी डाउनलोड ना करें. गडबड़ी ठीक होने के बाद आप लोग एडमिट कार्ड फिर से
डाउनलोड करेंगे धन्यवाद. यह संदेश ऑडियो के रूप में वायरल होने के बाद
प्रवेश पत्र प्रिंट आउट कर लिए छात्रों ने गौर किया. बता दें कि 28 जुलाई
से पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा शुरू है और 23 जुलाई तक विश्वविद्यालय
द्वारा परीक्षा फार्म भरवाया गया है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि
विश्वविद्यालय द्वारा कुछ भी प्रकाशित करने से पहले सही तरीके से जांच
क्यों नहीं कर लेती है? यह कोई नई बात नहीं है जब इस विश्वविद्यालय द्वारा
इस तरह की गलतियां की गई हो. आए दिन कोई न कोई विश्वविद्यालय द्वारा
गलतियां होती रहती है.
Comments
Post a Comment