विवि कर्मचारियों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन हड़ताल
मधेपुरा:
बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने लंबित वेतन भुगतान की मांग को
लेकर हड़ताल शुरू कर दिया है. जिसके कारण विश्वविद्यालय का सभी कामकाज ठप पड़
गया है. विभिन्न कार्यों से विश्वविद्यालय पहुँचे छात्रों को वापस लौटना
पड़ रहा है. हड़ताल कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि वर्ष 2017 में 86
कर्मचारियों की विधिवत नियुक्ति हुई. तब से फरवरी 2023 तक नियमित रूप से
वेतन का भुगतान हुआ है. लेकिन मार्च 2023 से मई 2023 तक का वेतन भुगतान
नहीं किया जा रहा है. जबकि 86 कर्मचारी के अलावे अन्य कर्मचारियों के वेतन
का भुगतान किया जा चुका है. वेतन भुगतान नहीं होने के कारण उन लोगों के
समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. कई कर्मचारियों की स्थिति दयनीय हो
गई है।जब तक वेतन का भुगतान नहीं होगा तब तक उनलोगों का हड़ताल जारी रहेगा.
Comments
Post a Comment