जमीन पर जबरन कब्जा करने को लेकर किया मारपीट
मोहन कुमार/ मधेपुरा/सदर प्रखंड के सकरपुरा बेतोना पंचायत के वार्ड 6 में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिसका इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा चल रहा है।घायलों में एक पुरुष सहित एक महिला शामिल हैं ।
घटना के संबंध में सदर अस्पताल में इलाजरत अनिल साह पिता विशनाथ साह के परिजन ने बताया कि उनके घर के सामने दरवाजे के बगल में जमीन जो मेरे दो पुस्त से जोत कर खा रहे हैं और उस जमीन का कागजात भी मेरे पास है लेकिन गांव के ही दबंग उपेंद्र साह ने उसी जमीन को दखल कब्जा के नियत से बुधवार को जबरन ट्रैक्टर से जोत रहा था तो मैंने उसे मना किया इसपर उपेंद्र साह ने कहा कि मेरा जमीन है इसलिए जोत रहा हूं । बुधवार को ही देर रात लगभग 10 बजे उपेंद्र साह ने अपने परिज संजय साह,राजीव साह,कुंदन शाह सौरव साह बिनोद साह आदि आरोपियों ने लाठी डंडा रड लेकर जबरन मेरे घर घुसकर मेरे साथ मारपीट करने लगा और लोहे के रड से सिर पर प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इस दौरान जब मेरी बहु सुलोचना देवी जब मेरे पास बचाने आयाआई तो उनके साथ भी जमकर मारपीट की ।
वही इस घटना में अनिल साह पिता विशनाथ साह का सिर गंभीर रूप से फट गया तो उनके बहु को अंदुरूनी चोट आई है।अनिल साह पिता विशनाथ सह ने बताया कि वर्ष 2016 से आरोपियों के साथ जमीन विवाद चल रहा है इससे पहले भी जमीन पर दखल कब्जा एवं स्वामित्व को लेकर कई बार मारपीट की घटनाएं घट चुकी हैं।
Comments
Post a Comment