श्री श्री 108 रामनाथ शिव मंदिर भिरखी से निकाली जाएगी शिव की बारात
मधेपुरा: शहर
के सुखासन रोड भिरखी वार्ड नंबर 25/26 में अवस्थित श्री श्री 108 रामनाथ शिव मंदिर सहित अन्य शिव
मंदिरों में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा, भक्ति व आस्था के साथ मनाया
जाएगा. महाशिवरात्रि को लेकर शिव मंदिरों को विशेष रोशनी से सजाया गया है.
महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों में कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे.
शनिवार की शाम जगह-जगह शिव बारात निकाली जाएगी और रात में शिव विवाह का
आयोजन किया जाएगा. जिला मुख्यालय के पालकेश्वर शिव मंदिर से भगवान भोलेनाथ
की बारात शाम पांच बजे निकाली जाएगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. शिव
मंदिरों में सुबह से ही पुजारियों व आचार्यों के सानिध्य में कई धार्मिक
आयोजन शुरू हो गए हैं, जो रात भर चलेगा.
बताया
जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन जो श्रद्धालु सच्चे मन से भगवान शिव की
आराधना करते हैं, उनकी मनोकामना पूरी होती है. शहर में सबसे ज्यादा भीड़ सुखासन रोड स्थित श्री श्री 108 राम नाथ शिव मंदिर में उमड़ती है. प्रिंस गौतम ने बताया कि शनिवार की शाम 6 बजे शिव की बारात निकाली जाएगी. रात्रि के 8
बजे से 11 बजे तक शिव-विवाह का आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि इस आयोजन को
सफल बनाने में अजीत कुमार, अमित कुमार, गुड्डू कुमार, रोमन कुमार, कुक्कू कुमार, देवाशीष देव, बबलू कुमार, श्याम कुमार, मणी राज, भूषण कुमार, प्रिंस गौतम, बलटन यादव आदि का भरपूर
सहयोग मिला है. साथ ही बारात में शामिल होकर बरात को भव्य बनाने के लिए सभी
नगर वासियों को आमंत्रित भी किया है.
Posted By:- Devashish Dev
Comments
Post a Comment