महाशिवरात्रि के अवसर पर सिंहेश्वर मंदिर में मुंडन संस्कार कराने वालों की उमड़ी भीड़

महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा सिंहेश्वर मंदिर में मुंडन संस्कार कराने वालों की भीड़ जुटने लगी. मुंडन संस्कार कराने वालो से पूरा मंदिर का परिसर भरा रहा. महाशिवरात्रि के बाद मुंडन कराने की प्रथा को देखते हुए मुंडन कराने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु मंदिर आए. शाम में 4 बजे तक लगभग 155 मुंडन संस्कार कराया गया. 

पुजारियों द्वारा ज्यादा दक्षिणा मांगने की हुई शिकयत

सिंहेश्वर मंदिर में मुंडन कराने आए श्रद्धालुओं के साथ पुजारी के द्वारा अधिक राशि की मांग की शिकायत मंदिर परिसर में बैठे सदस्य से किया गया. वहीं सदस्य विजय कुमार सिंह ने शिकायत के बाद बताया कि न्यास समिति की बैठक में पुजारियों की राशि तय करने के लिए एक समिति बनाई गई है. अगर समिति दर तय करने में असमर्थ हैं तो इसके लिए नई कमिटी का गठन कर दक्षिणा की दर तय हो. उन्होंने कहा कि इस मामले को अगली बैठक में जरूर उठाएंगे.

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त