कुपोषण मुक्त भारत बनाने की दिलाई गई शपथ

मुरलीगंज, मधेपुरा/बुधवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय में पोषण परामर्श डेक्स की स्थापना कर जानकारी दी गई। सीडीपीओ आशीष नंदन के देखरेख में पोषण डेक्स लगाया गया। पोषण परामर्श डेक्स संचालित कार्यक्रम में बीडीओ अनिल कुमार, बीपीआरओ राजकुमार सिंह, चिकित्सा प्रभारी डॉ संजीव कुमार, डॉ रूपेश कुमार सहित सभी महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थे।

पोषण परामर्श डेक्स पर विभिन्न प्रकार के फल, साग सब्जी सजाए गए थे। शुन्य से छह साल तक के बच्चो कुपोषण दूर करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह प्रति वर्ष चलाया जाता है। आयोजित पोषण परामर्श डेक्स के तहत सेविकाओ को कुपोषण मुक्त भारत बनाने का शपथ दिलाई गई। साथ हीं भोजन में विभिन्न प्रकार फल, साग सब्जी को शामिल कराने पर विस्तार से चर्चा हुई। बीडीओ अनिल कुमार ने कहा कि देश को कुपोषण मुक्त बनाने के दिशा में भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय पोषण अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है।

सीडीपीओ आशीष नंदन ने कहा कि 1 से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह चलेगा। इसके अंतर्गत ग्राम स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। जिससे पोषण से संबंधित जन जागरूकता हो सके। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका और आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थी।
By Prashant Kumar

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त