351 कुमारी कन्याओं के साथ गम्हरिया में निकाला गया भव्य कलश यात्रा


राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/ प्रखंड मुख्यालय के भागवत चौक के समीप पुरानी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर से नव युवा संगठन पुरानी बाजार के नेतृत्व में कलश स्थापना के मौके पर सोमवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाला गया। बताया गया कि कलश यात्रा दुर्गा मंदिर प्रांगण से भागवत चौक होते हुए दास टोला भागवत चौक और भागवत चौक से बस स्टैंड ,थाना चौक होते हुए सूर्यगंज से पुनः थाना चौक ,बस स्टैंड होते हुए मंदिर प्रांगण कलश स्थापना कर संपन्न किया गया।
संगठन के अध्यक्ष मनोहर कुमार भगत ने बताया कि इस मौके पर 351 कुमारी कन्याओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि एक ही पोशाक में कार्यकर्ता एवं कलश लिए कुमारी कन्याएं बड़े ही मनोरम दिख रहे थे। मौके पर ग्रामीणों भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।संगठन के मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार प्रभाकर ने बताया कि कलश शोभा यात्रा से पूरे प्रखंड मुख्यालय भक्तिमय माहौल में तब्दील हो गया।

भव्य कलश शोभा यात्रा को सफल बनाने में प्रखंड प्रमुख शशि कुमार, संगठन के उपाध्यक्ष मोहम्मद मुन्ना, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, उप कोषाध्यक्ष उदय भगत, व्यवस्थापक प्रमोद कुमार, संयुक्त सचिव जय नारायण यादव, मेला व्यवस्थापक ब्रह्मदेव भगत, अमित कुमार उर्फ बबलू जी, अक्षय कुमार ,पुजारी राजा कुमार, संतोष कुमार ,नरेंद्र साह ,ललित साह, राजा कुमार, मनिंद्र कुमार उर्फ मुन्ना जी, बद्री मंडल सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा।

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त