जीनियस टीचिंग पॉइन्ट के छात्रों ने फिर मैट्रिक परिणाम में लहराया परचम

मधेपुरा/ बिहार बोर्ड ने पिछले बार की तरह इस बार भी मार्च महीने में ही रिजल्ट घोषित कर दिया है। इससे प्रतिभावान छात्रों को अच्छे कॉलेज में नामांकन लेने में मिलेगी सुविधा .उक्त बातें जीनियस टीचिंग पॉइन्ट के सह संचालक ब्रजेश राजधान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा।

ब्रजेश राजधान ने जानकारी देते हुए कहा कि संस्थान के अंशु राज को 445 अंक, दीप्ति कुमारी को 444, अमन माधव को 443, प्रेम कुमार को 426 ,अंकित कुमार को 435 ,संध्या कुमारी को 425 , अमित कुमार 418, स्वेता कुमारी को 416 , कौशल कुमार को 416, निशांत कुमार 415, गुडन को 403 , बिट्टू कुमार को 403 के अलावे 2 दर्जन से अधिक छात्रों को 350+ और 4 दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने 300+ अंक प्राप्त किया है। यह एक बेहतर परिणाम है।

 जीनियस कोचिंग के संचालक नवीन कुमार ने कहा कि जिस तरह से परीक्षा का पैटर्न बदला है, उसके अनुरूप तैयारी करने से छात्रों का काफी लाभ मिला है। यदि लॉकडाउन से छात्रों का पढ़ाई बाधित नही होता तो इससे भी बेहतर परिणाम देखने को मिलता है।

नवीन कुमार ने अभिभावकों से अपील करते हुये कहा कि किन्ही कारणों से यदि आपके छात्रों को कम अंक आया है तो उन्हें डांट-फटकार न करें , इससे बच्चे के मानसिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे छात्रों को प्यार और हौसला अफजाई करने की जरूरत है। याद रखें कि यह उनके जीवन का कोई आखरी पड़ाव नही बल्कि पहला पड़ाव है।

Posted By: Devashish Dev

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त