Posts

Showing posts from March, 2022

PAN-Aadhaar Link कराने की लास्ट डेट अगले साल तक बढ़ी, लेकिन ‘मुफ्त सेवा’ अब खत्म!

Image
PAN-Aadhaar Link: आयकर विभाग ने पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने की समय-सीमा को एक और साल के लिए बढ़ा दिया है. लेकिन अब इस सर्विस के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे, इसकी ‘मुफ्त सेवा’ खत्म हो चुकी है. PAN-Aadhaar Link की आखिरी तारीख बढ़ी CBDT ने जारी किया नोटिफिकेशन 30 जून 2022 तक कम, उसके बाद ज्यादा शुल्क पहले की तरह काम करता रहेगा PAN Card अगर आपने अभी तक अपने PAN Card को Aadhaar से लिंक नहीं कराया है. तो आपके पास खुश होने के साथ-साथ थोड़ा सा मायूस होने की भी वजह है. सरकार ने इस काम की आखिरी तारीख को एक साल के लिए बढ़ा दिया है, लेकिन अब ये सर्विस ‘मुफ्त’ में नहीं मिलेगी. PAN-Aadhaar Link के लिए एक और साल आयकर विभाग (Income Tax Department) के लिए नीतियां बनाने वाली शीर्ष इकाई केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) नै पैन-आधार लिंक कराने की आखिरी तारीख पूरे एक साल के लिए बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दी है.  CBDT ने बुधवार को देर शाम इसे लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया. नोटिफिकेशन में लिखा है कि करदाताओं की असुविधा को कम करने के लिए Aadhaar को PAN Card से लिंक करने की समयावधि को 31 मार्च 2023 तक

विज्ञापन। एक बार अवश्य पधारे।। माँ जगदम्बा केक पैलेस

Image
माँ जगदम्बा केक पैलेस स्थान :- सूखासन रोड भिरखी वार्ड न0 25 मधेपुरा नोट:- मैरेज-डे, वर्य डे केक, पेस्टीज, पेटीज, बर्गर, चीज शेल, पीजा, पनीर, मिठाई, सेन्डविच, दही एवं सुधा दूध मिलता है। हमारे यहाँ 5KM के अन्दर 500 के ऑर्डर करने पर होम: डिलीवरी सेवा उपलब्ध है। प्रो.- रोमन जी, मो०- 727726151, 8218055397 Posted By: Devashish Dev

इंटर परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर ममता को किया सम्मानित

Image
मधेपुरा:  बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त कर कुमारखंड प्रखंड के हरिराहा टेंगराहा की ममता कुमारी ने जिले का नाम रोशन किया है. ममता के अच्छे अंक से उत्तीर्णता पर समाजसेविका प्रीति यादव द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मधेपुरा के पुलिस कप्तान राजेश कुमार और समाजसेविका प्रीति यादव ने उन्हें उपहार देकर सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया. इस अवसर पर एसपी राजेश कुमार ने कहा कि सुदूर गांव की बेटी ने राज्य में अपनी मेधा का परिचय दिया है.  उन्होंने ममता को और बेहतर तरीके से तैयारी करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई शॉट कट नहीं होता है. ईमानदारी पूर्वक नियमित अभ्यास से सफलता अवश्य मिलती है. एसपी ने कहा कि ममता यहां की लड़कियों के लिए प्रेरणा बन गई है. समाजसेविका प्रीति यादव ने कहा कि यह गौरव की बात है कि हरिराहा टेंगराहा के रमेश मोदी और वीणा देवी की पुत्री ममता कुमारी ने इलाके का नाम रोशन किया है. उन्होंने अपनी तरफ से ममता को कई पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराया.   प्रीति ने ममता का हौसला बढ़ाते हुए कहा की आगे की पढ़ाई में जो बन सकेगा उसे पूरा क

इंटरमीडिएट परिणाम के टॉप टेन में मधेपुरा से तीन बच्चे, तीनो का सपना बनेंगे डीएम

Image
शुशांत अंशु/सिंहेश्वर,मधेपुरा/  बिहार बोर्ड द्वारा आज तीन बजे अपराह्न में इंटरमीडिएट का परिणाम जारी कर दिया है।इस परिणाम में टॉप टेन की लिस्ट में मधेपुरा के तीन बच्चे शामिल है जिसमे दो बेटियां है। दोनों लड़कियां आर्ट विषय में तीन और पांचवें स्थान पर है जबकि लड़का साइंस विषय में चौथे स्थान पर है. इसमें पहली लड़की मधेपुरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुखासन मनहारा निवासी पिता शशि शंकर यादव, माता निशा भारती की पुत्री रितिका रत्न जिसे कला विषय में पांच सौ अंक में 470 अंक 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे पूरे राज्य में तीसरे स्थान पर रही. इन्होंने अपनी इंटरमीडिएट की पढाई गुरुकुल एसएस स्कूल पटोरी सिंहेश्वर से की है. जबकि मेट्रिक किरण पब्लिक स्कूल मधेपुरा से पूरी की थी. जिसमें भी प्रथम श्रेणी में 86. 2 प्रतिशत अंक लाई थी. यह भी कहा कि तीन भाई बहनों में वह सबसे बड़ी है. जबकि छोटा भाई प्रतियुष पुष्प 10वीं का छात्र है. छोटी बहन ऋषिका रत्न जो सांतवी की छात्रा है. पिता सिंहेश्वर स्थित सुखासन पंचायत स्थित मध्य विद्यालय सिमराहा के प्रधानाचार्य हैं. और मां कुशल गृहणी है. यह भी बताया कि वो यूपीएससी की तैयारी कर