इंटरमीडिएट परिणाम के टॉप टेन में मधेपुरा से तीन बच्चे, तीनो का सपना बनेंगे डीएम

शुशांत अंशु/सिंहेश्वर,मधेपुरा/ बिहार बोर्ड द्वारा आज तीन बजे अपराह्न में इंटरमीडिएट का परिणाम जारी कर दिया है।इस परिणाम में टॉप टेन की लिस्ट में मधेपुरा के तीन बच्चे शामिल है जिसमे दो बेटियां है।

दोनों लड़कियां आर्ट विषय में तीन और पांचवें स्थान पर है जबकि लड़का साइंस विषय में चौथे स्थान पर है. इसमें पहली लड़की मधेपुरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुखासन मनहारा निवासी पिता शशि शंकर यादव, माता निशा भारती की पुत्री रितिका रत्न जिसे कला विषय में पांच सौ अंक में 470 अंक 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे पूरे राज्य में तीसरे स्थान पर रही. इन्होंने अपनी इंटरमीडिएट की पढाई गुरुकुल एसएस स्कूल पटोरी सिंहेश्वर से की है. जबकि मेट्रिक किरण पब्लिक स्कूल मधेपुरा से पूरी की थी. जिसमें भी प्रथम श्रेणी में 86. 2 प्रतिशत अंक लाई थी. यह भी कहा कि तीन भाई बहनों में वह सबसे बड़ी है. जबकि छोटा भाई प्रतियुष पुष्प 10वीं का छात्र है. छोटी बहन ऋषिका रत्न जो सांतवी की छात्रा है. पिता सिंहेश्वर स्थित सुखासन पंचायत स्थित मध्य विद्यालय सिमराहा के प्रधानाचार्य हैं. और मां कुशल गृहणी है. यह भी बताया कि वो यूपीएससी की तैयारी कर रही है और सपना कलेक्टर बनने का है.

वहीं दूसरी छात्रा शंकरपुर थाना क्षेत्र के हरिराहा निवासी पिता रमेश मोदी, माता विना देवी की पुत्री ममता कुमारी ने भी कला विषय में पांच सौ में 466 अंक 93.2 प्रतिशत अंक लाकर बिहार में पांचवें स्थान पर अपनी जगह बनाई. इन्होंने अपनी इंटरमीडिएट कला विषय से पढ़ाई डॉक्टर एन यू वाई आई कॉलेज फुलकाहा से पूरी की है. जबकि इंटरमीडिएट की कोचिंग आवासीय ज्ञान सरोवर शिक्षा संस्थान हरिराहा मधेली से की है. मेट्रिक की पढ़ाई कारी अनंत हाई स्कूल मधेली बाजार से पूरी की है. मेट्रिक में कुल 82.9 अंक लाकर प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुई थी. यह भी बताया कि वह तीन बहन व एक भाई है. जिसमें वह सबसे बड़ी है और उसकी छोटी बहन श्वेता कुमारी जो अगले वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा देगी. दूसरी चांदनी कुमारी जो नौवीं कक्षा में पढ़ती है जबकि भाई कृष्ण कुमार छठी कक्षा में पढ़ता है. पिता दिल्ली में बिजली विभाग में लाइन मेन का कार्य करते है और मां कुशल गृहणी है. अपने सपने के बारें में बताया कि डीएम बनकर समाज सेवा करने की सपना है.

जबकि मधेपुरा के हीं रहटा मुरलीगंज निवासी प्रदीप कुमार चौधरी माता अनिता कुमारी का पुत्र संजीत कुमार ने विज्ञान विषय में पांच सौ अंक में 469 अंक कुल 93. 8 प्रतिशत अंक लाकर पूरे राज्य में चौथे स्थान पर रहा. इन्होंने अपनी इंटरमीडिएट विज्ञान विषय से पढ़ाई अम्बिका ओपन महाविद्यालय मुरलीगंज से पूरी की है. मेट्रिक की पढ़ाई रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर से पूरी की है. मेट्रिक में कुल 98. 4 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुई थी. यह भी बताया कि वह दो भाई है. जिसमें वह सबसे छोटा है और उसका बड़ा भाई अंकित कुमार एनएमसीएच पटना में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है. पिता आपदा विभाग में इंजीनियर है और मां कुशल गृहणी है. अपने सपने के बारें में बताया कि डीएम बनकर लोगों की सेवा करने की है.

Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त