इंटर परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर ममता को किया सम्मानित
मधेपुरा: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त कर कुमारखंड प्रखंड के हरिराहा टेंगराहा की ममता कुमारी ने जिले का नाम रोशन किया है. ममता के अच्छे अंक से उत्तीर्णता पर समाजसेविका प्रीति यादव द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मधेपुरा के पुलिस कप्तान राजेश कुमार और समाजसेविका प्रीति यादव ने उन्हें उपहार देकर सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया. इस अवसर पर एसपी राजेश कुमार ने कहा कि सुदूर गांव की बेटी ने राज्य में अपनी मेधा का परिचय दिया है.
उन्होंने ममता को और बेहतर तरीके से तैयारी करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई शॉट कट नहीं होता है. ईमानदारी पूर्वक नियमित अभ्यास से सफलता अवश्य मिलती है. एसपी ने कहा कि ममता यहां की लड़कियों के लिए प्रेरणा बन गई है. समाजसेविका प्रीति यादव ने कहा कि यह गौरव की बात है कि हरिराहा टेंगराहा के रमेश मोदी और वीणा देवी की पुत्री ममता कुमारी ने इलाके का नाम रोशन किया है. उन्होंने अपनी तरफ से ममता को कई पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराया.
प्रीति ने ममता का हौसला बढ़ाते हुए कहा की आगे की पढ़ाई में जो बन सकेगा उसे पूरा करेंगे. प्रीति ने उनके पिताजी रमेश मोदी से भी उनके मन मुताबिक पढ़ाई कराने की सलाह दी। एसपी और समाजसेविका के हाथों सम्मानित होने से ममता काफी खुश दिखी. मौके पर दिगंबर प्रसाद यादव, रजनी कुमारी, अयोध्या रजक, मनोज यादव, उपेंद्र यादव, चंदेश्वरी यादव सहित इलाके के गणमान्य लोग मौजूद थे. ज्ञात हो की ममता नारायणी उपेंद्र कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा में राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त किया है.
Comments
Post a Comment