216 पीस कोडीनयुक्त कप सिरप के साथ एक महिला गिरफ्तार

मधेपुरा के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र से 200 पीस नशायुक्त कोडीन के साथ एक महिला गिरफ्तार, उत्पाद टीम ने कार्रवाई.

मधेपुरा में उत्पाद अधीक्षक के आदेश पर हुई छापेमारी. जहाँ मद्यनिषेध विभाग, मधेपुरा द्वारा सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सत्तू गली, वार्ड नं 02 में छापामारी के दौरान एक घर से बरामद हुआ कोडीन युक्त कफ सिरप . 

बता दें कि कफ सीरप 100 मिली का 216 पीस था, यानी कुल 21.6 लीटर बरामद कर किरण देवी नामक महिला को गिरफ्तार किया गया व आरोपी सूरज दास के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है। अधीक्षक मद्यनिषेध विभाग, सुरेंद्र कुमार के आदेश पर भिखारी कुमार के द्वारा अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार महिला को भेजा गया जेल तो वहीं सदर थाना के मद्यनिषेध, मधेपुरा द्वारा सदर थाना क्षेत्र के भिरखी, वार्ड नं 26 में भी छापामारी कर 12.5 लीटर चुलाई शराब बरामद कर रामचंद्र पासवान के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया. साथ ही अधीक्षक मद्यनिषेध के आदेश पर मोहम्मद हैदर अली के द्वारा अभियोग दर्ज किया गया.


Comments

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त