सदर अस्पताल बनेगा मॉडल अस्पताल, 36 करोड़ की लागत से आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस
मधेपुरा: मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदर अस्पताल परिसर में मॉडल अस्पताल का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला स्तर पर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित किए जाने से जिले के मरीजों को इलाज के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा. सदर अस्पताल परिसर में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक सहित अन्य डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद रहे. मालूम हो कि दो साल पहले ही सदर अस्पताल को मॉडाल अस्पताल के रूप में विकसित करने की योजना बनायी गयी थी. कोरोना का दौर शुरू होने के बाद सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने का काम आगे नहीं बढ़ सका. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. डीपी. गुप्ता ने बताया कि सदर अस्पताल को मॉर्डल अस्पताल के रूप में विकसित किए जाने से संसाधनों की कमी दूर हो जाएगी. उन्होंने बताया कि मॉडल अस्पताल के निर्माण में इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा कि निर्माण कार्य के कारण मरीजों का इलाज प्रभावित नहीं हो. चरणबद्ध तरीके से अत्याधुनिक भवन का निर्माण किया जा