नासूर बन चुकी है शहर में जाम की समस्या

.com/img/a/
शहर में सड़क जाम की समस्या नासूर बनती जा रही है. जाम की समस्या इतनी गंभीर है कि लोग बाजार जाने से कतराने लगे हैं. गुरुवार को भी शहरवासी जाम की समस्या से जूझते रहे. सड़क किनारे अतिक्रमण कर फुटपाथ पर ठेला व दुकान लगाने एवं जहां-तहां दो पहिया व चार पहिया वाहन पार्किंग की वजह से जाम की समस्या और भी गंभीर हो रही है. फुटपाथी दुकानदारों के कारण हर दिन जाम की समस्या विकराल होती जा रही है. प्रशासनिक उदासीनता के कारण सड़क किनारे फुटपाथ पर अतिक्रमणकारियों का जमावड़ा है. उन्हें प्रशासन का भी भय नहीं है. कर्पूरी चौक से मुख्य बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक है. बावजूद गाडियों के आने जाने का सिलसिला बेरोक-टोक जारी है. गुरुवार दोपहर करीब एक बजे लगे जाम में आम राहगीर कराहते नजर आ रहे थे. अधिकांश लोग रास्ता बदलकर गली से निकलने की कोशिश कर रहे थे. कर्पूरी चौक से पूर्णिया गोला चौक तक दोपहिया व ई रिक्शा, चार पहिया वाहनों की लंबी कतार लगी थी. जाम से पैदल चलना मुश्किल था. सबसे गंभीर बात यह है कि जो दुकानें बनी है उनके पास वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में लोग सड़क पर ही वाहनों को पार्क करते हैं. बता दे कि सड़क किनारे ठेला व फुटपाथ पर दुकानदार द्वारा अतिक्रमण कर दुकान लगाने तथा नोएंट्री के समय मुख्य बाजार में भारी वाहनों के चालकों की मनमानी के कारण जाम की समस्या बढ़ रही है.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

दरोगा भर्ती परीक्षा: एक फर्जी परीक्षार्थी सहित कुल 3 गिरफ्तार

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

समाजसेवी रमण झा के निधन से पुरैनी प्रखंड में शोक व्याप्त