संदिग्ध हालात में लटका मिला विवाहिता का शव

.com/img/a/
 जिला मुख्यालय कर्पूरी चौक वार्ड नंबर 21 स्थित हार्डवेयर दुकानदार की पत्नी का पंखे से लटकता हुआ शव मिला है. शव के पास मिले सुसाइड नोट बरामद हुआ है. इसमें लिखा है, "मैं जो भी कर रही है अपनी मर्जी से कर रही है इसमें उनके पति और घर वालों का कोई जोर जबरदस्ती नहीं है. अगर मुझे कुछ भी होता है तो इसके लिए परिवार वालों को किसी तरह से परेशान ना किया जाय. " शनिवार सुबह जब मायके वालों को महिला की मौत की सूचना मिलते तो वे दंग रह गए. आननफानन में मायके वाले कर्पूरी चौक पर पहुंचे. मायके वालों का आरोप है कि उनकी बेटी को उसके पति और ससुराल वालों ने मारा है. ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित करते थे. ससुराल वालों ने ही हत्या की और शव को पंखे से लटका दिया। साथ फर्जी सुसाइड नोट लिख दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सदर थाना अध्यक्ष सुरेश सिंह ने, महिला के पति सुमन सिंह को हिरासत में लिया गया है. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतका के पिता दयानंद सिंह का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले. ससुराल वालों को कड़ी कार्रवाई करे. उसकी बेटी की जान ससुराल वालों ने ही ली है. 

Comments

Popular posts from this blog

मधेपुरा में Arya-Go कैब सर्विस की हुई शुरुआत, लोगों को मिलेगी कम कीमत पर कार की सुविधा

सुशील मोदी ने छेड़ा शिगूफा- नीतीश को हटाकर ऐसे तेजस्वी यादव खुद CM और RJD की सरकार बना सकते हैं

मधेपुरा में चौथे चरण के लिए मतगणना जारी:सिंहेश्वर और शंकरपुर के 21 पंचायतों में मतगणना, जिला परिषद चेयरमैन की पुत्र वधु 5690 वोटों से जीतीं