Posts

जाम की समस्या को ले डीएम को सौंपा ज्ञापन

मधेपुरा: शनिवार को शहर की विभिन्न समस्याओं के निदान, शहर को जाम से मुक्ति के लिए अतिक्रमण हटाने, सौंदर्यीकरण करने एवं खाली पड़े जगह पर सब्जी बाजार बनाए जाने को लेकर सिविल सोसाइटी का शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिला. जिलाधिकारी से मिलकर उन्हे शहर को जाम से निजात दिलाने हेतु अतिक्रमण हटाने उसके साथ ही दुकानदारों के हित में फल सब्जी वालों के लिए सदर हॉस्पिटल के पास पानी टंकी कैंपस को फल सब्जी बाजार के रूप में विकसित किये जाने का सुझाव दिया. सिविल सोसाइटी के शिष्टमंडल में अध्यक्ष डॉ एस एन यादव, उपाध्यक्ष डॉ जवाहर पासवान, डॉ आर के पप्पू, सचिव राकेश रंजन एवं चंद्रिका यादव मौजूद रहे. शिष्टमंडल ने जाम के कारण को विस्तार से बताया. अतिक्रमण हटाने की मांग करने के साथ साथ जिलाधिकारी से यह अनुरोध भी किया गया कि सामने दिवाली एवं महापर्व छठ रहने के कारण अतिक्रमण हटाने का अभियान छठ बाद चलाई जाए. शहर के मुख्य मार्ग मे कॉलेज चौक से लेकर कर्पूरी चौक तक सड़क एवं नाले के बीच पेवर ब्लॉक लगाए जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने बताया की पथ निर्माण विभाग को एस्टिमेट बनाकर विभाग को भेजने का निर्देश दिया जा चुका है.

देशी कट्टा और एक जिन्दा गोली के साथ एक गिरफ्तार।

Image
मधेपुरा जिले के शंकरपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को एक देशी कट्टा व एक जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।  इस बाबत थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया शुक्रवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर कवियाही गांव के भीसी नहर स्थित पुल पर बेहरारी वार्ड 3 निवासी अपराधी सोनू कुमार को शक होने पर पकड़कर तलाशी लिया गया तो बांये पाकेट से एक अवैध देशी कट्टा और चैम्बर में एक जिंदा गोली मिला। जिसके बाद अपराधी को पकड़ कर थाना लाया गया ओर केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। रिपोर्ट:- मुकेश कुमार ( मधेपुरा टाइम्स)

सनकी भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल।

Image
मधेपुरा में शुक्रवार की रात आपसी विवाद में एक सनकी भाई ने दो बड़े भाई को गोली मार दी। जिसमें से एक भाई की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। जबकि दूसरे को सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है, जिसकी हालात गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान भिरखी वार्ड-25 निवासी बालेश्वर भगत के बेटे सिंकू कुमार (32) के रूप में हुई। बताया गया कि कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर भगत के तीसरे बेटे राहुल कुमार अपने से बड़े दो भाई रमण कुमार (40) और सिंकू कुमार (32) को गोली मार दिया। दोनों भाई को दो-दो गोली लगी है। मृतक आनंद कुमार उर्फ सिंकू कुमार मधेपुरा कोर्ट में अधिवक्ता भी थे और स्टाम्प वेंडर का काम भी करतेथे। वहीं रमन कुमार बालू-गिट्टी का थोक विक्रेता है। इधर पुलिस ने आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि आपसी विवाद में सगे भाई ने अपने दो बड़े भाई को गोली मारी है। जिसमें से सिंकू कुमार की मौत हो गई है। दूसरे भाई को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने गोली मारने की बात स्वीकारी भी है। रिपोर्ट:- कुमार दे

नामांकन के अंतिम दिन जारी हुआ मेरिट लिस्ट

Image
मधेपुरा:  भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की बात निराली है. यह बात इसलिए क्योंकि यहां समय पर कुछ भी नहीं हो पता है. चाहे छात्र परेशान होकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भटकते रहे, लेकिन विश्वविद्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों को इससे कोई मतलब नहीं होता है. हाल ही में विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28) में नामांकन के लिए तिथि जारी की थी. जहां अंतिम तिथि को चौथी मेरिट लिस्ट जारी की गई. उससे पहले छात्र हर रोज मोबाइल पर एवं इंटरनेट कैफे में जाकर चौथी मेरिट लिस्ट खोजते रहे, लेकिन उन्हें मेरिट लिस्ट मिला नहीं और न ही वे नामांकन करवा पाए.  बता दें कि 22 अगस्त यानी आज नामांकन का अंतिम दिन है. विवि ने 22 विषयों के रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए कॉलेज और विषय परिवर्तन का मौका दिया गया था. जिसके बाद 20 से 22 अगस्त तक नामांकन की तिथि जारी की गई थी. लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा 21 अगस्त को रात में मेरिट लिस्ट जारी की गई. इस वजह से पहले दो दिन 20 और 21 अगस्त को नामांकन नहीं हो जिस वजह से आज कॉलेजों में छात्रों की भीड़ बढ़ने की संभावना है. डीएसडब्ल्यू डॉ. अशोक कुमार सिंह ने कहा

Saharsa junction : सहरसा जंक्शन पर कैशलेस सुविधा शुरू

Image
पूर्व मध्य रेलवे ने अपने सभी स्टेशनों के अनारक्षित टिकट काउंटर को डायनेमिक क्यूआर कोड से लैस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस नई प्रणाली से यात्री अब आरक्षित और अनारक्षित टिकट खरीदने के लिए लंबे समय तक लाइन में खड़े रहने की परेशानी से मुक्त हो जाएंगे। क्यूआर कोड सिस्टम के माध्यम से टिकट की खरीदारी और भुगतान सीधे मोबाइल ऐप्स जैसे पेटीएम के जरिए किया जा सकेगा। पहले चरण में सहरसा, दरभंगा, जयनगर, और समस्तीपुर जंक्शन के टिकट काउंटर पर यह नई प्रणाली लागू की गई है। इन स्टेशनों पर क्यूआर कोड डिवाइसें इंस्टॉल कर दी गई हैं और इन्हें सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है। इस प्रणाली के लागू होने से टिकट काउंटर पर भीड़ में कमी आई है और यात्री अब आसानी से ऐप के माध्यम से टिकट प्राप्त कर रहे हैं। समस्तीपुर डिविजन में कुल 54 डिवाइस लगाई जाएंगी। पहले चरण में प्रमुख स्टेशनों पर क्यूआर कोड सिस्टम की शुरुआत की जाएगी, जिसमें समस्तीपुर, Saharsa, दरभंगा, जयनगर, सुपौल, मधेपुरा, बनमनखी, और पूर्णियां शामिल हैं। दूसरे चरण में रोसरा, अंगरघाट, हसनपुर, बदला घाट, कोपरिया, सिमरी बख्तियारपुर, और सोनबरसा कचहरी स्टेशनों

मधेपुरा में करीब 10 लाख की विदेशी शराब जब्त, झारखंड से सुपौल जा रही गिट्टी लदे ट्रक में रखी थी शराब की बड़ी खेप

Image
बिहार में शराब बंदी के बावजूद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है अवैध विदेशी शराब का कारोबार, झारखंड से सुपौल जा रही गिट्टी से लदे ट्रक में रखी थी शराब की बड़ी खेप. वहीं पटना उत्पाद विभाग से मिली गुप्त सूचना के आधार पर मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने स्पेशल टीम गठित कर मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र स्थित मधुवन चौक पर नाकेबंदी कर भर्राही पुलिस ने गिट्टी लदा ट्रक को जब्त किया. जिसमें गिट्टी के अंदर रखी 76 कार्टन यानी 748 लीटर शराब की बड़ी खेप के साथ ट्रक चालक रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त किया गया है. पुलिस के मुताबिक झारखंड से गिट्टी लदे ट्रक में रखी थी भारी मात्रा में अवैध शराब जिसे सुपौल जिले में खपाने की तैयारी थी. बताया जा रहा है कि जब्त शराब की कीमत करीब 10 लाख होगी. वहीं इस मामले को लेकर मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि शराब की बड़ी खेप झारखंड से बिहार के सुपौल जिला जा रही थी. पटना उत्पाद विभाग से मधेपुरा एसपी संदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी. इसी आधार पर एसपी के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित की गई. जिस में शामिल एएसपी प्रवेंद्र भारती और भर्राही थान

नर्सरी की बच्चा ने तीसरी क्लास के छात्र को स्कूल में मारी गोली

Image
सुपौल: जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणीगंज बाजार स्थित एक निजी स्कूल में उस वक्त भगदड़ मच गई, जब एक लड़के ने तीसरी कक्षा के एक छात्र को बुधवार सुबह गोली मार दी. घटना के बाद से सभी अचंभित हैं. सूचना के अनुसार जिस बच्चे ने गोली मारी है, वह भी इसी स्कूल में पढ़ाई करता है. तीसरी कक्षा के छात्र को मारी गोली: गोली छात्र के बाएं हाथ में आरपार हो गई है. गोलीबारी की घटना के बाद स्कूल में भगदड़ मच गई. स्कूल के अन्य बच्चे इधर उधर भागने लगे. वहीं लहूलुहान बच्चे को आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बच्चे का इलाज जारी है. चिकित्सकों के अनुसार बच्चे खतरे से बाहर है. नर्सरी के बच्चे ने की फायरिंग घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि त्रिवेणीगंज नगर परिषद के वार्ड नंबर 16 स्थित एक निजी स्कूल में 10 वर्षीय छात्र स्कूल पहुंचा था. जिसे क्लास में ही एक दूसरे लड़के ने गोली मार दी. घटना के बाद गोली मारने वाला लड़का मौके से फरार हो गया, जिसकी पहचान कर ली गई है. सूत्रों के मुताबिक गार्ड के 6 साल के बेटे (नर्सरी क्लास) ने पिता की पिस्टल से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. लोगों ने क