नामांकन के अंतिम दिन जारी हुआ मेरिट लिस्ट

bnmu-gagte-new_copy_1600x1077मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की बात निराली है. यह बात इसलिए क्योंकि यहां समय पर कुछ भी नहीं हो पता है. चाहे छात्र परेशान होकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भटकते रहे, लेकिन विश्वविद्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों को इससे कोई मतलब नहीं होता है. हाल ही में विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-28) में नामांकन के लिए तिथि जारी की थी. जहां अंतिम तिथि को चौथी मेरिट लिस्ट जारी की गई. उससे पहले छात्र हर रोज मोबाइल पर एवं इंटरनेट कैफे में जाकर चौथी मेरिट लिस्ट खोजते रहे, लेकिन उन्हें मेरिट लिस्ट मिला नहीं और न ही वे नामांकन करवा पाए. 

बता दें कि 22 अगस्त यानी आज नामांकन का अंतिम दिन है. विवि ने 22 विषयों के रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए कॉलेज और विषय परिवर्तन का मौका दिया गया था. जिसके बाद 20 से 22 अगस्त तक नामांकन की तिथि जारी की गई थी. लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा 21 अगस्त को रात में मेरिट लिस्ट जारी की गई. इस वजह से पहले दो दिन 20 और 21 अगस्त को नामांकन नहीं हो जिस वजह से आज कॉलेजों में छात्रों की भीड़ बढ़ने की संभावना है. डीएसडब्ल्यू डॉ. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि चौथी मेरिट लिस्ट के आधार पर 22 अगस्त नामांकन की अंतिम तिथि है. छात्र हित को देखते हुए नामांकन की तिथि बढ़ने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. 

Comments

Popular posts from this blog

मधेपुरा में Arya-Go कैब सर्विस की हुई शुरुआत, लोगों को मिलेगी कम कीमत पर कार की सुविधा

सुशील मोदी ने छेड़ा शिगूफा- नीतीश को हटाकर ऐसे तेजस्वी यादव खुद CM और RJD की सरकार बना सकते हैं

मधेपुरा में चौथे चरण के लिए मतगणना जारी:सिंहेश्वर और शंकरपुर के 21 पंचायतों में मतगणना, जिला परिषद चेयरमैन की पुत्र वधु 5690 वोटों से जीतीं