बता दें कि 22 अगस्त यानी आज नामांकन का अंतिम दिन है. विवि ने 22 विषयों के रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए कॉलेज और विषय परिवर्तन का मौका दिया गया था. जिसके बाद 20 से 22 अगस्त तक नामांकन की तिथि जारी की गई थी. लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा 21 अगस्त को रात में मेरिट लिस्ट जारी की गई. इस वजह से पहले दो दिन 20 और 21 अगस्त को नामांकन नहीं हो जिस वजह से आज कॉलेजों में छात्रों की भीड़ बढ़ने की संभावना है. डीएसडब्ल्यू डॉ. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि चौथी मेरिट लिस्ट के आधार पर 22 अगस्त नामांकन की अंतिम तिथि है. छात्र हित को देखते हुए नामांकन की तिथि बढ़ने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है.
Comments
Post a Comment